Thursday, November 13, 2025
Google search engine
Homeखास खबरहीट वेव से बचें : सावधानी बरतें : अधिक मात्रा में करें...

हीट वेव से बचें : सावधानी बरतें : अधिक मात्रा में करें पानी, फलों के रस का सेवन

CHANNEL9.LIFE

हीट वेव जिसे सामान्य भाषा में लू चलना कहा जाता है, से बचने के लिए सावधानियां बरतना जरूरी है। जब वातावरण का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या 104 डिग्री फॉरेन्हाइट से ज्यादा हो तो हीट वेव की स्थिति उत्पन्न होती है। इसका असर बच्चों, बुुजुर्गों व कोमार्बिड लोगों में सर्वाधिक होता है।

हमारे शरीर के टेम्परेचर रेग्यूलेशन (तापमान नियंत्रण) मस्तिष्क के हाईपोथलेमस भाग से होता है। जब वातावरण का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या 104 डिग्री फॉरेन्हाइट से अधिक हो जाता है। तब टेम्परेचर रेग्यूलेशन तंत्र प्रभावित होता है। परिणाम स्वरूप हीट स्ट्रोक की स्थिति उत्पन्न होती है।

लक्षण 

सिर में भारीपन और दर्द का अनुभव होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, अधिक प्यास लगना और पेशाब कम आना, भूख कम लगना, बेहोश होना।

लू से बचाव के उपाय

  • बहुत अनिवार्य न होने पर घर से बाहर न जाएं
  • धूप में निकलने से पहले सर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह से बांध लें
  • पानी अधिक मात्रा में पीना बेहतर है।
  • मौसमी फल जैसे तरबूज, ककड़ी, छाछ, लस्सी समय-समय पर लेते रहे
  • गर्मी के दौरान नरम, मुलायम सूती के कपड़े पहनने चाहिए, जिससे कि हवा और कपड़े पसीने को सोखते रहें
  • अधिक पसीना आने पर ओआरएस घोल पीना चाहिए।
  • चक्कर आने पर छायादार स्थान पर आराम करें और शीतल पेय जल या फल का रस, लस्सी, मठा आदि का सेवन करें।
  • प्रारंभिक सलाह के लिए 104 आरोग्य सेवा केन्द्र से नि:शुल्क परामर्श लें और उल्टी, सरदर्द, बुखार की दशा में निकट के अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केन्द्र में जरूरी सलाह लें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!