CHANNEL9.LIFE
बिलासपुर लोकसभा चुनाव की गहमागहमी लगातार बढ़ रही है। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के समर्थन में 13 अप्रैल को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार मस्तूरी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मस्तूरी क्षेत्र के खेल मैदान भदौरा में सुबह 11 बजे से सभा का आयोजन किया गया है। कन्हैया कुमार की लोकप्रियता और धाराप्रवाह भाषण कला के कारण जनसभा में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। कांग्रेस नेता जनसभा को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हैं।



