
CHANNEL9.LIFE
दुर्ग नगर निगम चुनाव में वार्ड 56 में कांग्रेस की टिकट ललित ढीमर के दिये जाने के बाद उनकी टिकट कटने से नाराज वार्डडवासियों ने आज वोरा निवास जाकर हंगामा किया। कांग्रेस का बहिस्कार करने की धमकी दी। नागरिकों ने नारेबाजी करते हुए ललित ढीमर को ही टिकट देने की मांग की।
नागरिकों ने कहा कि हमें जवाब चाहिये। जिसे कांग्रेस टिकट दी गई है, उसे वोट कैसे देंगे। सुबह ललित ढीमर का नाम आया और शाम को उनकी टिकट काटकर दूसरे को टिकट दे दी गई। इसका विरोध किया जा रहा है। ललित ढीमर को ही टिकट मिलनी चाहिए।


