Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedभिलाई वासियों की पहल पर अमेरिका में गूंजी हिंदी की कविताएं

भिलाई वासियों की पहल पर अमेरिका में गूंजी हिंदी की कविताएं

हिंदी यूएसए सेंट लुइस ने सफलतापूर्वक आयोजित की 7वीं वार्षिक कविता प्रतियोगिता

CHANNEL9.LIFE

भिलाई। भिलाई वासियों के पहल से अमेरिका में स्थापित अंतरराष्ट्रीय संगठन हिंदी यूएसए सेंट लुइस ने महात्मा गांधी केंद्र में अपनी 7वीं वार्षिक हिंदी कविता प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया। यह आयोजन भारतीय गणतंत्र दिवस की थीम पर आधारित था, जिसमें छात्रों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और उत्साह का प्रदर्शन किया। कई छात्रों ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा पहनकर, तिरंगा हाथ में लेकर देशभक्ति कविताओं का पाठ किया।


इस कार्यक्रम का नेतृत्व इस्पात नगरी भिलाई में पले-बढ़े मयंक जैन, उनकी पत्नी और भिलाईवासी अंशु जैन के साथ मेघना लुंकड ने किया। मयंक जैन ने बताया कि, “यह लगातार 7वां वर्ष है जब हिंदी यूएसए सेंट लुइस ने हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित की है। यह स्कूल 2018 में मात्र 22 छात्रों से बढ़कर आज 230 पंजीकृत छात्रों तक पहुंच गया है, जिससे यह पूरे मिडवेस्ट यूएसए का सबसे बड़ा गैर-लाभकारी हिंदी स्कूल बन गया है और यह पूरे अमेरिका में सबसे बड़ी हिंदी प्रतियोगिताओं में से एक है।

आयोजन के लिए समीर, धर्मेश और जयेश को विशेष धन्यवाद दिया गया। समीर ने कहा, “भाषा, भूषा और भोजन किसी भी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं। हिंदी यूएसए का भारतीय संस्कृति को बनाए रखने में योगदान अत्यंत मूल्यवान है।”
प्रतियोगिता में 130 प्रतिभागियों ने आठ स्तरों पर हिस्सा लिया, जिसमें कविताएँ हल्के-फुल्के विषयों से लेकर रामधारी सिंह दिनकर और हरिवंश राय बच्चन जैसे कवियों की प्रेरणादायक और देशभक्ति कविताओं तक थीं। विजेता अब हिंदी यूएसए स्कूलों की अगली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम का समापन मिसौरी कराटे एसोसिएशन द्वारा प्रस्तुत एक शानदार ताइक्वांडो प्रदर्शन के साथ हुआ, जो वंदे मातरम की धुन पर आधारित था। यह आयोजन भारतीय संस्कृति और छात्रों की प्रतिभा का अद्भुत संगम बन गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!