Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedहमने बनाया है ... हम ही संवारेंगे : अल्का बाघमार

हमने बनाया है … हम ही संवारेंगे : अल्का बाघमार

CHANNEL9.LIFE

दुर्ग। भारतीय जनता पार्टी की दुर्ग महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार का धुआंधार जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम वार्ड नंबर 5 मरार पारा पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रारंभ किया गया। वार्ड नंबर 5 मरार पारा में भ्रमण कर आम जनमानस से वोट की अपील करते हुए वार्ड नंबर 6 ठेठवार पारा बैगा पारा में जनसंपर्क किया गया। इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. हेमचंद यादव के निवास पर जाकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वार्ड नंबर 7 किल्ला मंदिर वार्ड, लुचकी वार्ड, शिक्षक नगर में भ्रमण करते हुए वार्ड नंबर 9 स्वामी विवेकानंद वार्ड 10 शंकर नगर पश्चिमी वार्ड 11 शंकर नगर पूर्व में जाकर जनसंपर्क समाप्त हुआ।
जनमानस ने महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का स्वागत माला पहनाकर व अग्रिम विजय तिलक लगाकर अपनी शुभकामनाएं दी। जनसंपर्क मे वार्ड पार्षद प्रत्याशी ओम प्रकाश पटेल ,नीलेश अग्रवाल, कविता विकाश सेन, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, शेखर चंद्राकर, आशीष चंद्राकर उपस्थित रहे
इस अवसर पर दुर्ग शहर से महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ दुर्ग शहर के विकास को रोक कर रखा। कांग्रेस की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार द्वारा शहर के प्रत्येक घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने 153 करोड रुपए की राशि देने के बाद भी दुर्ग नगर निगम भ्रष्ट नीति अपनाई। जिसके चलते भ्रष्ट राशि खत्म होने के कारण कई वार्डों के सैकड़ों फ्री नल कनेक्शन नहीं लग सके।
कांग्रेस के कुशासन के दौरान भी कांग्रेसी भ्रष्टाचार कर रहे थे। गरीबों के लिए राशन में भी बड़ा घोटाला किया गया। पूरे राशन सप्लाई का कार्य महापौर के करीबी रिश्तेदार जो कि पूर्व विधायक के चहेते ठेकेदार थे, उन्हें दिलाया गया। राशन के वितरण में भारी भेदभाव कर खाद्य सामग्रियों में हेराफेरी की गई। वास्तविक जरूरतमंद तक शासन की सामग्री नहीं पहुंचने दी।
अल्का बाघमार ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के राज्य निर्माता स्व. अटल बिहारी जी सपने को पूर्ण करने का बीड़ा लिया है और छत्तीसगढ़ का निर्माण भाजपा सरकार की देन है। इसीलिये हम कहते हैं कि हमने बनाया हैं और हम ही सवारेंगे।
जनसंपर्क दौरा में मुख्य रूप से उपस्थित मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर, हरीश बंटी चौहान जीत हेमचंद यादव,अजय ब्रह्मभट्ट,जितेन्द्र सिंह,लोकमणी चंद्राकर,गायत्री वर्मा,बानी सोनी,काशीनाथ शर्मा,शंभू पटेल, दिनेश नालोडे,विद्या नामदेव, नामदेव,मनीष सिंह भंडारी,सुरेन्द्र बजाज,हेमंत गोयल,हेमंत नेमा,अबीर गोयल, गौतम वैद्य निरंकारी,नितेश जैन, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!