Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedभाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल : बीजेपी नेता हार...

भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल : बीजेपी नेता हार के डर से झूठे आरोप लगा रहे : दीपक बैज

  • 18 लाख पीएम आवास बनाने का दावा किया, साल भर में एक भी आवास नहीं मिला
  • एक साल में नगरीय निकायों या पंचायतों में नहीं कराया विकास

CHANNEL9.LIFE

दुर्ग। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दुर्ग प्रवास के दौरान भाजपा पर तीखा हमला किया। बैज ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजिन की सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। भाजपा सरकार बड़े दावे करती रही कि सरकार बनते ही 18 लाख पीएम आवासों का निर्माण शुरू होगा। लेकिन, भाजपा की सरकार ने कहीं भी पीएम आवास नहीं बनाए। राजीव भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रतिमा चंद्राकर, एआईसीसी मेंबर दीपक दुबे, परमजीत भुई, नासिर खोखर मौजूद रहे।

बैज ने आगे कहा कि भाजपा सरकार को बताना चाहिये कि एक साल में नगरीय निकायों या पंचायतों में कितने पीएम आवास बनाए गए। किसी भी हितग्राही को पीएम आवास मिला हो तो भाजपा नेता बताएं। बैज ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। चुनाव में जनता के बीच वोट मांगने जाने के लिये उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है। इसीलिये भाजपा नेता अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। झूठा आरोप पत्र जारी किया जा रहा हैं।

बैज ने साय सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक साल में भाजपा सरकार ने नगरीय निकायों या पंचायतों में कोई काम नहीं कराया। कांग्रेस की सरकार ने पांच साल में जो काम किया, भाजपा सरकार उतने काम 10 साल में भी नहीं कर पाएगी। काम न कर पाने और अपनी नाकामियां छुपाने के लिये कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रहे हैं।

बैज ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के बयान का उपहास उड़ाते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार ने दुर्ग के विकास के लिये 250 करोड़ रुपए दिये हैं तो ये राशि कहां गई। विकास क्यों नहीं कराया गया। सच ये है कि विजय शर्मा को न तो दुर्ग समझ आता है, न प्रदेश समझ आता है। बैज ने विजय शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि वो अपने जिले कवर्धा को नहीं समझ पाए हैं। उनके द्वारा दुर्ग या दूसरी जगह की बात करना बेमानी है।  

कांग्रेस के बागियों पर कार्रवाई के सवाल पर बैज ने कहा कि बागियों पर कार्रवाई करने सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों को निर्देशित कर दिया है। प्रदेश में सभी जिले की कांग्रेस कमेटियां बागियों की लिस्ट तैयार कर रही है। जिला कांग्रेस कमेटियां बागियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। जरूरी होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी कार्रवाई करेगी।

एक सवाल के जवाब में बैज ने कहा कि दुर्ग में कांग्रेस में पूरा संगठन एकजुट होकर काम कर रहा है। दुर्ग सहित हर नगरीय निकायों व पंचायतों में कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। कुछ जगहों पर तालमेल की कमी हो सकती है, इसे दूर किया जा रहा है। हर कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव जीतने के लिये काम कर रहा है। दुर्ग में भी तमाम नेता मिलकर काम कर रहे हैं। दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी की विजय होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!