
CHANNEL9.LIFE
दुर्ग। नगर निगम चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का चुनावी जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम लगातार जारी है। जनसंपर्क व दौरा कार्यक्रम वार्ड नंबर 50 बोरसी पूर्व से प्रारंभ हुआ। वार्ड नंबर 49 बोरसी पश्चिम, वार्ड नंबर 51 बोरसी उत्तर, बोरसी दक्षिण, वार्ड नंबर 53 पोटिया कला उत्तर, वार्ड नंबर 54 पोटिया कला दक्षिण में भी जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठजनों ने महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का विजय तिलक लगाकर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी। उनका मुंह मीठा कराया।

जनसंपर्क के दौरान भाजपा के वार्ड प्रत्याशी प्रीति चंद्रभान चंद्राकर, त्रिवेणी साहू, साजन जोसेफ, गुलशन गायत्री साहू, विनायक नातू, हिरोंदी चंदनिया दौरा प्रभारी संतोष सोनी उपस्थित रहे।
भाजपा की महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार ने कहा कि भाजपा ने सदैव सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखा है। भाजपा ने अपने अटल विश्वास पत्र में जो घोषणाएं की हैं, उससे आम जनमानस के जीवन स्तर में बदलाव आएगा। बाजार क्षेत्र में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधाओं का विस्तार, महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्तियों पर प्रॉपर्टी कर में 25 प्रतिशत की विशेष छूट, प्रत्येक माह की 7 तारीख से पहले संपत्ति कर का भुगतान करने वालों को 10 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान करने की घोषणा की गई है।
भाजपा प्रत्याशी अलका बाघमार ने कहा कि विद्यालयों और महाविद्यालयों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। पूर्व में कांग्रेस का कुशासन का दौर ऐसा था कि शहरी विकास के नाम पर सिर्फ हवाई बातें हुई। प्रॉपर्टी टैक्स में 50 प्रतिशत की कमी का वादा किया था, लेकिन यह वादा कभी पूरा नहीं हुआ। दुर्ग में अब बदलाव की बयार बहने लगी है। जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा को वापस लाना है। अलका ने चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने की अपील की।
जनसंपर्क कार्यक्रम में बानी सोनी, गायत्री वर्मा, रीता मेश्राम, रितेश शर्मा, विद्या नामदेव, कुंदन साहू, जितेंद्र सिंह राजपूत, दीपक सिंह, उमेश गिरी गोस्वामी, महेंद्र यादव, ईश्वर देवांगन, हेमंत गोयल, नितेश जैन, जितेंद्र साहू, दुर्गा यादव, निर्मल बंछोर, महेश शर्मा, राहुल सोनकर, प्रेम जैन, राजकुमार साहू, अनिल साहू उपस्थित रहे।


