
CHANNEL9.LIFE
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार सहित सभी 60 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन और वोट की अपील करते हुए 9 फरवरी रविवार को दोपहर 3 बजे से शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए रोड शो करेंगे।
दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का रोड दुर्ग शहर के बस स्टैंड से प्रारंभ होकर पचरी पारा कुआं चौक, फरिश्ता कांप्लेक्स, पोलसाय पारा चौक, तकिया पारा चौक होते हुए मान होटल चौक, कंकालिन चौक, पंचमुखी मंदिर चौक, चंडी मंदिर चौक, शिवपारा चौक, गवली पारा चौक, सिद्धार्थ नगर चौक, बांधा तालाब, जवाहर चौक, पटेल चौक, उतई टेंपो स्टैंड, रानी लक्ष्मीबाई चौक, आजाद चौक, कन्हैया पुरी चौक से होते हुए महाराजा चौक पर जाकर संपन्न होगी। रोड शो के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आम जनमानस को संबोधित करेंगे। रोड शो में भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार के साथ-साथ दुर्ग जिले के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। जगह-जगह मुख्यमंत्री के रोड शो का स्वागत उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।


