- कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने थोक सब्जी मंडी में किया चुनावी जनसंपर्क

CHANNEL9.LIFE
दुर्ग नगर निगम चुनाव के लिये आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। आज कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने सुबह 8 बजे से थोक सब्जी मंडी में चुनाव प्रचार करते हुए थोक व्यापारियों समेत सब्जी के फुटकर व्यवसाइयों, मंडी में काम करने वाले मजदूरों से वोट देने की अपील की। इस दौरान जगह जगह कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू का स्वागत हुआ। बुजुर्ग महिलाओं ने प्रेमलता साहू को आशीर्वाद देते हुए जीत की कामना की। जमसंपर्क के दौरान पोषण साहू, नासिर खोखर मौजूद रहे।

कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने कहा कि भाजपा ने 20 साल तक दुर्ग नगर निगम में राज किया लेकिन विकास कार्य नहीं कराया। केवल भ्रष्टाचार किया गया। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी चौपाटी चौपट हो गई। पुष्पवाटिका वीरान पड़ी है। मछली घर, तारामंडल, फुटपाथ योजना पर भी करोड़ों रुपए खर्च किये गए लेकिन हर योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
प्रेमलता साहू ने कहा कि भाजपा के नगर निगम कार्यकाल में दुर्ग शहर में हर साल डायरिया और पीलिया फैलता रहा जिससे कई दर्जन लोगों की मौत हो गई। कांग्रेस की परिषद ने पांच साल के कार्यकाल में ही विकास की गाथा लिखी है। ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट, लोक कला मार्ग, जी ई रोड का उन्नयन, पूरे शहर में शानदार प्रकाश व्यवस्था, नई पानी टंकियों का निर्माण कर शुद्ध पेयजल सप्लाई व्यवस्था के साथ ही शंकर नाले का पक्कीकरण कार्य भी पूरा कराया गया। भाजपा राज में केवल भ्रष्टाचार होता रहा। उन्होंने शहर के मतदाताओं से एक बार फिर कांग्रेस को वोट देने की अपील की है।


