CHANNEL9.LIFE
दुर्ग। शराब पीकर मतदान सामग्री लेने आए हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। गजब बात ये है कि उसे तत्काल सस्पेंड नहीं किया गया। बल्कि, 8 दिनों के बाद सस्पेंड किया गया।
नगर निगम चुनाव के तहत मतदान सामग्री का वितरण 10 फरवरी को किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला अंजोरा (ख) के प्रधान पाठक अशोक कुमार नेताम की ड्यूटी मतदान दल क्रमांक 251 के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 02 में पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई थी।
सेक्टर अधिकारी ने पाया कि भारती विश्वविद्यालय दुर्ग में मतदान सामग्री लेने के लिये हे़डमास्टर शराब पीकर आया था। इसकी शिकायत सेक्टर अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की। शिकायत की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए निलंबन की कार्यवाही की गई है।
बड़ा सवाल ये है कि ऐसे दारूबाज हेड मास्टर को फौरन सस्पेंड क्यों नहीं किया गया ???
हेडमास्टर को पता था कि मतदान सामग्री वितरण केंद्र में कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।
इसके बावजूद शराब पीकर मतदान वितरण केंद्र में आने की जुर्रत करने वाले हेड मास्टर को सस्पेंड करने में 8 दिन का वक्त क्यों लगा?


