
- निगम कमिश्नर व जनप्रतिनिधियों के साथ मार्केट एरिया में सफाई कार्य का निरीक्षण किया
CHANNEL9.LIFE
दुर्ग/ नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार ने आज सुबह 7 बजे सफाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ इंदिरा मार्केट में करीब 3 घंटे पैदल घूमकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने इंदिरा मार्केट पार्किंग से मान होटल लाइन, जवाहर चौक, पांच कंडील, हटरी बाजार, शनिचरी बाजार होते हुए इदिरा मार्केट, सब्जी बाजार के अलावा प्रेस काम्प्लेक्स क्षेत्र का निरीक्षण किया।
महापौर अलका बाघमार ने शनिचरी बाजार में सार्वजनिक मूत्रालय को व्यवस्थित करने और नियमित साफ सफाई करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने अधिकारियों से स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लिए गंभीरता से कार्य करने कहा। बेहतर सफाई व्यवस्था और शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
महापौर अलका बाघमार ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे को कहीं भी फेंकने की बजाय गीले व सूखे कचरे को अलग कर निगम के कचरा वाहन में डालें।
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों व नागरिकों के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के तहत स्वच्छता की शपथ ली गई। इस अवसर पर पार्षद श्याम शर्मा, नरेंद्र बंजारे, हर्षिका संभव जैन, काशीराम कोसरे, चंद्रशेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, मनीष साहू, कमल देवांगन, गोविंद देवांगन, शशि साहू, आशीष चन्द्राकर, नीलेश अग्रवाल, मनीष कोठारी, सरस निर्मलकर, मनोज सोनी, रेशमा सोनकर, लोकेश्वरी ठाकुर, खालिक रिजवी, सावित्री दमाहे, जितेंद्र ताम्रकार, दिनेश देवांगन, रोहन राजपूत आदि मौजूद रहे।


