
- रंगीन लाइट्स की रौशनी से जगमगाएगा : पाथवे और गार्डन की सौगात भी मिलेगी
- विधायक गजेन्द्र यादव ने डीपीआर बनाने के निर्देश दिये
चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग। भूपेश सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन विधायक अरुण वोरा ने शिवनाथ नदी पर लक्ष्मण झूले के साथ शानदार गार्डन का निर्माण कराने सहित यहां बेहतरीन पिकनिक स्पाट बनाने का सपना दिखाया था। वोरा के लगातार प्रयासों के बावजूद फाइल अटक गई।
यह सपना अधूरा रह गया …
साय सरकार के मौजूदा कार्यकाल में विधायक गजेंद्र यादव ने यहां सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण करने की घोषणा की है। गजेंद्र यादव ने यहां सस्पेंशन ब्रिज के साथ नदी तट का संरक्षण करने रिटर्निंग वाल, पाथ वे और महमरा में गार्डन का निर्माण करने का सपना दिखाया है। विधायक गजेंद्र यादव ने शिवनाथ तट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सपना भी दिखाया है।
शहरवासियों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सचमुच शिवनाथ नदी तट पर पिकनिक स्पॉट, सस्पेंशन ब्रिज और खूबसूरत गार्डन की शानदार सौगातें मिलेगी।
क्या ये सपना पूरा हो पाएगा ??? या … पहले की तरह अधूरा रह जाएगा ?
इसका जवाब खुद विधायक गजेन्द्र यादव देते हैं – वर्ष 2024 – 25 में राज्य शासन के बजट में इस योजना को शामिल किया गया है। करीब 30 करोड़ की योजना बनाई जा रही है। तकनीकी स्वीकृति और प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शहरवासियों को सस्पेंशन ब्रिज की सौगात जरूर मिलेगी।
गजेंद्र आगे कहते हैं कि शिवनाथ नदी पर 230 मीटर लंबे सस्पेंशन ब्रिज पर सजावटी रंगीन लाइट्स की जगमग रौशनी की जाएगी। महमरा घाट की ओर लगभग ढाई एकड़ जमीन पर सुंदर गार्डन बनेगा। गार्डन में सजावटी फूलों की गैलरी, सेल्फी पॉइंट, झूला, मॉर्निंग वॉक के लिए पाथ वे, कैंटीन, बच्चों के मनोरंजन के लिए उपकरण लगेंगे, ताकि लोग परिवार के साथ समय बिता सके। इसके लिये योजना बनाकर काम किया जा रहा है।
गजेंद्र का कहना है कि यहां महाशिवरात्रि पर लगने वाले मेले और महाआरती जैसे धार्मिक आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं के लिये बैठक व्यवस्था करने सिटिंग गैलरी का निर्माण किया जाएगा। पार्किंग जोन भी बनाया जाएगा।शिवनाथ तट का संरक्षण करने शिवनाथ पुल के पास बने गुरुद्वारा के पास से फिल्टर प्लांट तक रिटर्निंग वॉल के साथ पाथवे का निर्माण भी किया जाएगा। पाथवे बनने पर नदी के किनारे प्राकृतिक वातावरण में सुबह-शाम घूमने वाले नागरिकों को सुविधा मिलेगी।


