
चैनल 9 . लाइफ
भिलाई वैशाली नगर एरिया के विधायक रिकेश सेन आज अपने ही एरिया का हाल देखकर हैरान हो गए। स्कूटी पर सवार होकर रिकेश सेन ने सुबह 7 बजे से साढ़े 10 बजे तक खमरिया जुनवानी वार्ड की गलियों और मोहल्ले का भ्रमण किया।
जुनवानी मोहल्ले में सड़क, नाली सहित पानी निकासी व्यवस्था की जांच की। एसबीआई बैंक कालोनी, सतनामी पारा, शीतला तालाब, खमरिया भाठा क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों को आश्वस्त किया कि नागरिक समस्याएं सुलझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

जोन आयुक्त से किया सवाल – नाली के पहले रोड कैसे बन गई
एसबीआई कालोनी जुनवानी में रोड और नाली दोनों का निर्माण होना है। कई जगह सीमेंट की सड़क बन गई है, लेकिन पानी निकासी के लिए नाली का काम शुरू नहीं हुआ है। रिकेश ने इस मुद्दे पर निगम के जोन आयुक्त से नाराजगी जताई। उन्होंने नई बनी सीमेंट सड़क की नियमित रूप से पानी से तराई करने टैंकर भिजवाने और नाली निर्माण तत्काल शुरू करने कहा।
सड़क पर वाहन पार्किंग की शिकायत
बैंक कालोनी में एक परिवार द्वारा एंटिक वाहनों को अपने मकान के आसपास की सड़कों पर काफी समय से खड़ी कर डंप यार्ड बना दिया गया है। नागरिकों की शिकायत पर विधायक सेन ने जल्द सड़क खाली करने कहा।
शीतला तालाब के पास बोरिंग और डोम शेड की स्वीकृति
जुनवानी शीतला तालाब के समीप महिलाओं की मांग पर विधायक ने तत्काल 20 लाख रुपये से तालाब किनारे ओपन डोम शेड, तीज नहावन जैसे मौके पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाने की घोषणा की। उन्होंने तालाब के पास बोरिंग खनन के लिए मौके पर बोरिंग गाड़ी मंगवाई और आज ही काम शुरू करने के निर्देश दिए। सेन ने कहा कि बोर के बाद पाइप लाइन से आसपास के घरों में नल कनेक्शन भी दिया जाएगा।
सतनामी पारा में नाली नहीं, गलियों में पसरा गंदा पानी
सतनामी पारा की गलियों और घर के सामने गंदा पानी पसरा देख विधायक हैैरान हो गए। नागरिकों ने बताया कि मोहल्ले में कहीं भी नाली नहीं है। उन्होंने तत्काल सतनामी पारा में पक्की नाली का प्रस्ताव बना कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। मौके पर जेसीबी बुलवा कर फिलहाल अस्थायी कच्ची नाली बनाने का काम शुरू कराया। जैत खांम के समीप खाली मैदान की सफाई के बाद सामाजिक कार्यक्रम के लिए डोम शेड निर्माण करने के निर्देश दिए।
सेन ने कहा कि उनके वार्ड भ्रमण का उद्देश्य समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण का है। एक-एक वार्ड में स्कूटी से 10 से 15 दिन लगातार 2-4 घंटे स्थानीय लोगों से मेल मुलाकात और संपर्क कर रहे हैं। इस दौरान सड़क, नाली, पेयजल, सफाई के आलावा क्षेत्र के समुचित विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। गली मोहल्ले में आसामाजिक गतिविधियां नशा, जुआ जैसी शिकायतें मिल रही हैं, वहां संबंधित थाना को निर्देश देकर इन पर अंकुश लगाने की पहल भी की जा रही है।


