
चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग। महासफाई अभियान के दूसरे दिन आज महापौर अलका बाघमार ने वार्ड 40 केलाबाड़ी नाला व वार्ड 39 इंदिरा नगर नाला सहित मोहल्ले व गलियों में घूमकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। नाला-नालियों पर किये गए अतिक्रमण को हटाकर बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने और नाला-नालियों का बहाव व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

महापौर के साथ सभापति श्याम शर्मा, आयुक्त सुमित अग्रवाल और प्रभारी नीलेश अग्रवाल, नरेंद्र बंजारे, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, पार्षद सरिता विनोद चन्द्राकर, उपायुक्त मोहेंद्र साहू, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, उपअभियंता विनोद मांझी, उपअभियंता उमायन्ति ठाकुर व अधिकारी उपस्थित रहे।
महापौर ने केलाबाड़ी नाला की सफाई व्यवस्था संतोषजनक न होने पर स्वास्थ्य अमले पर कडी नाराजगी जाहिर की। महापौर अलका बाघमार ने वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और केलाबाड़ी व इंदिरा नगर के स्थानीय नागरिकों से चर्चा भी की।
इंदिरा कॉलोनी वार्ड 40 में महापौर के निर्देश पर तत्काल चैन माउंटेन मशीन लगाकर नाला सफाई कार्य शुरू किया गया। लेबर कोर्ट के बाजू में पेड़ से टकराते हुए बिजली तार को व्यवस्थित किया गया।


