Thursday, November 13, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedविधायक रिकेश सेन की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा, हजारों युवाओं ने...

विधायक रिकेश सेन की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा, हजारों युवाओं ने जमकर आतिशबाजी कर हर्ष जताया

चैनल 9 . लाइफ

भिलाई नगर। मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात आपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की खबर से पूरे देश में जश्न का माहौल रहा। पहलगाम आतंकी हमले से आहत देशवासियों ने आपरेशन सिंदूर को देश के लिए स्वागतेय कदम बताते हुए हर्ष व्यक्त किया। वैशाली नगर विधायक के आह्वान पर बुधवार को शाम 6 बजे से भव्य तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। विधायक के नेतृत्व में उत्साह और जोश से भरे लोगों ने आपरेशन सिंदूर की सफलता पर हर्ष जताया।

वैशाली नगर विधायक कार्यालय से निकली तिरंगा यात्रा देश भक्ति धुन पर शांति नगर, नेहरू नगर, जुनवानी, कोहका, सुपेला, पावर हाऊस, छावनी होते हुए वैशाली नगर पहुंची। इस दौरान जगह जगह आतिशबाजी कर सशस्त्र बल के जवानों और भारतीय सेना पर गर्व जताते हुए देशभक्ति नारे भी लगे। तिरंगा यात्रा में भिलाई भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कहा कि हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। जिस प्रकार से हमारी माता-बहनों का सिंदूर उजाड़ने का काम पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादियों ने किया था, रात एक बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने एयर स्ट्राइक कराया, जिसमें हमारे जवानों ने आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया। आज हम सभी भारतीय प्रफुल्लित हैं। विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाल कर और सेना के जवानों को धन्यवाद दिया गया है।

उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा से वैशालीनगर के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया, देश के गृहमंत्री अमित शाह का भी आभार जताया। निश्चित रूप से आज हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व का दिन है‌। ऐसा आतंकी हमला करने की कोशिश करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। जिस तरह से सशस्त्र बल के जवानों ने एक-एक को चुन चुन कर मिनटों के अंदर तबाह किया, पाकिस्तान में घुसकर मारा है, यह हम सबके लिए बड़ा और गर्व का दिन है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!