
चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग। विधायक ललित चंद्राकर के सख्त तेवरों से कई विभागों के अफसरों में हड़कंप है। हाल ही में सुशासन तिहार के समाधान शिविर में ललित ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी, कर्मचारी किसी भी काम के लिए नागरिकों से पैसा न मांगे। उन्होंने भरी सभा में ग्रामीणों से कहा कि अगर किसी काम के लिये अधिकारी कर्मचारी पैसा मांगे तो इसकी शिकायत फौरन करें। ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 5 मई से गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं। जनता से सीधा संवाद कर
उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। साय सरकार हर नागरिक को बेहतर सुविधाओं का लाभ दिलाने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिये प्रतिबद्ध है।
जल संरक्षण और बाल विवाह रोकने शपथ भी दिलाई
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मचांदुर में ललित ने कहा कि हमारी सरकार जनता के द्वार पर पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। सरकार की नीतियां पूरी तरह से ग्रामीण और गरीब वर्ग के हित में हैं। चंद्राकर ने जल संरक्षण और बाल विवाह की रोकथाम को लेकर उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत चल रहे सर्वे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पात्रता के आधार पर सभी को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। कोई भी गरीब अब मकान से वंचित नहीं रहेगा।
पूर्व में भी भ्रष्ट और लापरवाह अफसरों को दे चुके हैं चेतावनी
ललित चंद्राकर ने विधायक बनने के फौरन बाद कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, मंडी बोर्ड सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को भी इसी मुद्दे पर सख्त चेतावनी दी थी। ललित चंद्राकर का कहना है कि नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिलाने का काम सरकारी विभागों के अफसरों को सर्वोच्च प्राथमिकता से करना चाहिये। नागरिकों को बार बार चक्कर काटने पर मजबूर करना या किसी भी काम के लिये उनसे पैसों की मांग करना सरासर गलत है। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।


