
चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग। बोरसी भांठा में लगभग 10 एकड़ और नगर सेना कार्यालय परिसर में लगभग 3 एकड़ रिक्त भूमि पर पौधों की संख्या बढ़ाकर ऑक्सीजोन बनाया जाएगा। हजारों की संख्या में छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएंगे। अभियान के दौरान सामाजिक संगठन और आम जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
विधायक गजेंद्र यादव ने कार्ययोजना बनाकर दुर्ग को ग्रीन सिटी बनाने कहा है। शहर में हरियाली का दायरा बढ़ाने के साथ ही सघन वृक्षारोपण करने के लिये ऑक्सीजोन बनाया जाएगा। विधायक गजेन्द्र यादव ने डीएफओ के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए बोरसीभांठा और नगर सेनानी कार्यालय परिसर में पौधरोपण करने कहा।
डीएफओ दीपेश कपिल ने वन विभाग की नर्सरी में तैयार किये जा रहे पौधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले की नर्सरी में विभाग की ओर से पौधे तैयार किये जा रहे हैं। पौधों का वितरण बरसात के दौरान नागरिकों को किया जाएगा। विभाग की ओर से भी पौधे रोपे जाएंगे।


