Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedतालीम और रोजगार आज कौम की सबसे बड़ी जरूरत : डा. एजाज

तालीम और रोजगार आज कौम की सबसे बड़ी जरूरत : डा. एजाज

चैनल 9. लाइफ

भिलाई। इस्पात नगरी के सामाजिक संगठन बैतुलमाल कमेटी भिलाई का सालाना जलसा और ईद मिलन 11 मई को जामा मस्जिद सेक्टर-6 के कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया। इस दौरान जरूरतमंदों को स्वरोजगार के लिए 8 हाथ ठेला और 12 सिलाई मशीन दिया गया। कमेटी की ओर से तालीम के लिए बजट बढ़ाने और जरूरतमंदों को ई-रिक्शा भी देने का ऐलान किया गया।


कार्यक्रम के प्रारंभ में इमाम मौलाना इकबाल अंजुम ने तिलावते कुरान की। मुख्य अतिथि रुगंटा कॉलेज (फार्मेसी) के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एजाजुद्दीन ने कहा कि आज कौम की सबसे बड़ी जरूरत तालीम और रोजगार है, जिसके लिए बैतुलमाल कमेटी लगातार बेहतरीन काम कर रही है। जरूरतमंद नौजवानों को रोजग़ार के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाना भी जरूरी है।
जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरए सिद्दीकी ने कहा कि समाज में तालीम को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कमेटी की ओर से गरीब जरूरतमंदों को दी जा रही इमदाद की सराहना की। कार्यक्रम में भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग, डॉ सैयद आफताब रिजवी, डॉ सैयद जावेद रिज़वी और भिलाई स्टील प्लांट में पदस्थ जनरल मैनेजर नदीम खान, हाजी अब्दुल हफीज़ भी मौजूद थे। मंच संचालन अब्दुल जाकिर और आभार प्रदर्शन सेक्रेटरी हाजी अरमान बेग ने किया।
आयोजन में कमेटी के सैय्यद आतिफ अली, हाजी आबिद अली, जाहिद इमरान, सदस्य एमआई खान, सैय्यद हुसैन, हाजी फज़ल हक़, हाजी शाहिद खान, अशरफ  उल्लाह खान, हाजी मुमताज़ अली, हाजी मुहम्मद जावेद, अवध अहमद, इमरान बेग, मुहम्मद मेराज, रहीम खान, शेख मुख्तार, तनवीर अहमद, मुहम्मद शकील, शेख अजीज, मुहम्मद गौरी, शमशुल हुदा, जुल्करनैन, जामा मस्जिद कमेटी के जमील कुरैशी, एमएच सिद्दीकी, अब्दुल कलाम, पत्रकार मुहम्मद जाकिर हुसैन, रिसाली मस्जिद के सदर अंसारी, सेक्रेटरी अफसर खान, हजरत बिलाल मस्जिद के सदर शाहिद अहमद, मदनी मस्जिद से सय्यद अनवार अली, मक्का मस्जिद से यासीन, साज फाउंडेशन से मुहम्मद जफर, रिसाली मदरसा से मौलाना जमील, हाफिज़ मंजर, भिलाई मुस्लिम वेलफेयर कमेटी से एडवोकेट अजहर अली, नदीम, अल मदद कमेटी की सदर अंजुम खान, इमदाद कमेटी की अध्यक्ष डॉ अमरीन, एजाज़ सिद्दीकी, बीबी फातिमा जोहरा कमेटी की शाहीन, इकरा टीचर्स एसोसिएशन से यास्मीन नाज, एयू खान, ज़रिया वेलफेयर सोसाइटी से नावेद अली, एजाज़ खान, वसीम खान, एसआईओ से इमरानर अजीज, समाज सेवी सज्जाद हुसैन, शकील खान, ज़मीर और साहिल सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

तालीम के लिए बजट अब 11 लाख, जरूरतमंदों को दी जा रही मदद
बैतुलमाल कमेटी के अध्यक्ष हमीदुल्लाह सिद्दीकी ने सभी मेहमानों का इस्तकबाल करते हुए सालाना रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि पिछले 33 वर्षों से जारी गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा की कड़ी में 240 जरूरतमंदों की स्कूली और दीनी तालीम के लिए फीस दी गई।
इस नेक काम को आगे बढ़ाते हुए कमेटी ने तालीम के लिए अनुमानित बजट 11 लाख रुपया रखा है। उन्होंने बताया कि एक प्रशिक्षित महिला को स्वरोजगार के लिए ब्यूटी पार्लर खोलने में मदद दी गई। हर साल की तरह इस साल भी गरीबों और जरूरतमंदों को रमज़ान माह में राशन किट दी गई। लगभग 778 गरीब लोगों को आर्थिक इमदाद दी गई। इसके साथ ही गरीब जरूरतमंदों को बीमारी के इलाज के लिए दवाई, गरीब व लावारिस मैय्यत के कफन-दफन का इंतजाम भी किया जा रहा है। अलीम सिद्दीकी ने भी कमेटी के काम पर रोशनी डाली।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!