
- जनता को समर्पित है समाधान शिविर : जनता को मिल रहा है सीधा लाभ
चैनल 9 . लाइफ
आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिसाली नगर निगम अंतर्गत मां कल्याणी शीतला मंदिर परिसर में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर लगाया गया। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शिविर में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के निर्देश पर सुशासन तिहार प्रारंभ किया गया है। शासन की योजनाओं और सेवाओं को आम जनता तक पारदर्शिता और प्रभावशीलता के साथ पहुँचाने के उद्देश्य के साथ यह सुशासन तिहार शुरू किया गया है।

शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों की जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया और हितग्राहियों को प्रमाण पत्र व लाभ प्रदान किए गए। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। आम जन के साथ संवाद को मजबूत करना है। संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा जनता के दुख-दर्द को कम करने जनता के बीच पहुंचने को कहते हैं।
विधानसभा चुनाव के समय हमने वादा किया था कि आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए आपके बीच आएंगे। इसी वादे को पूरा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सायं स्वयं अपने मंत्रिमंडल के साथ भरी धूप में पेड़ के नीचे जन चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर रहे हैं। एक वोट की ताकत देख सकते हैं। आपके काम बिना पैसे के हो रहे हैं।
ललित ने आगे कहा कि अधिकारी पूरी ऊर्जा, प्रतिबद्धता और विनम्रता के साथ लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें और अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। किसी भी काम को लेकर अधिकारी-कर्मचारी अगर आम जनता को बार-बार घुमाते हैं, तो इसकी शिकायत करें। ऐसे अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ फौरन एक्शन लिया जाएगा।
समाधान शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विधायक ललित चंद्राकर व महापौर शशि सिन्हा के हाथों से गंगा शर्मा, सौहद्रा यादव, यशोदा पटेल, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म के तहत पौष्टिक किट व ज्योति यादव, विनय साहू, उमेश्वरी को सुपोषण टोकरी प्रदान किया गया। दो हितग्राहियों को लर्निंग लाइसेंस दिया गया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रिसाली नगर निगम की कमिश्नर मोनिका वर्मा, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, मरोदा-पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल, रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेंडे, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, पार्षद विधि यादव, एमआईसी मेंबर जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, पार्षद ईश्वरी साहू, पार्षद धर्मेन्द्र भगत, पार्षद सोनिया देवांगन, पार्षद सरिता देवांगन, राजू राम, नरेन्द्र निर्मलकर, आशपूरन चौधरी सहित विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ मंडल अध्यक्ष राजु जंघेल, डी साईं, पार्षद गजेंद्री कोठारी, पार्षद नवीन ममता सिन्हा, पार्षद सोनिया देवांगन, राजू राम चंद्रप्रकाश निगम, रेखा देवी, चंद्रभान सिंह नेताम, विनय नेताम, माला उपस्थित रहे l


