
चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग। लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर ने वार्ड 15 सिकोला भाठा में विधायक निधि से 50 लाख की लागत से बनने वाले सतनाम भवन का निरीक्षण किया। यहां ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। चंद्राकर ने ठेकेदार को 24 घंटे के भीतर निर्माण कार्य प्रारंभ करने कहा। ऐसा न करने पर ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये ।
एमआईसी मेंबर के साथ निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, आरके जैन, उपअभियंता विकास दमाहे भी मौजूद रहे। चंद्राकर ने ठेकेदार जमकर फटकार लगाते हुए 24 घंटे के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने कहा। प्रभारी ने कहा कि विधायक निधि से सतनाम भवन बन रहा है। यहां होने वाले धार्मिक, सामाजिक आयोजनों से आम जनता को सुविधा मिलेगी। भवन को जल्द से जल्द दुरुस्त करने कहा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर लोग भवन का उपयोग कर सकें।
चंद्राकर ने उरला वार्ड 57 खेल मैदान और मुक्तिधाम निर्माण कार्य के अलावा वार्ड क्रमांक 4 में मांगलिक भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और निर्माण संबंधी सभी जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये। ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। निर्धारित समयसीमा में निर्माण कार्य पूरा किया जाए। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


