
- जल गृह विभाग की सलाहकार समिति की बैठक में हुआ फैसला
चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग। जल गृह विभाग की सलाहकार समिति की पहली बैठक आज विभाग प्रभारी लीना दिनेश देवांगन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई फैसले किये गए। शहर में अमृत मिशन के तहत लगाए गए नल कनेक्शन को कई घरों में नागरिकों द्वारा बिना टोंटी के खुला छोड़ दिया जाता है जिसके कारण पानी व्यर्थ बहने की शिकायत मिल रही है। इससे अंतिम छोर के अनेक घरों में पर्याप्त पानी नही पहुंच पाता। भीषण गर्मी में पानी की आवश्यकता व उपयोगिता का महत्व बताने पानी बचाओ मुहिम चलाने का निर्णय लिया गया।
बोरिंग के पास सोक पीट बनाकर बहने वाले अनुपयोगी पानी की हार्वेस्टिंग का निर्णय भी लिया गया। ताकि, हैंडपंपों को रिचार्ज किया जा सके। बैठक में नेता प्रतिपक्ष व समिति के सदस्यगण संजय कोहले, दीपक साहू, भास्कर कुंडले, कमल देवांगन, गुलाब वर्मा, मनोज सोनी, अब्दुल खालिक रिजवी, रेखा बंजारे, पायल पाटिल, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, सहायक अभियंता गिरीश दीवान, सब इंजिनियर विनोद मांझी, जल कार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर आदि उपस्थित थे।
बगैर टोटी के खुले में नल बहाने वाले लोगों को चेतावनी देने और जुर्माना वसूल करने के साथ ही नालियों में पाइपलाइन लीकेज की जानकारी लेने में वार्डों के सफाई सुपरवाइजरों और सफाई मित्रों का सहयोग लेने का निर्णय लिया गया। बरसात के दिनों में बाढ़ के पानी को विभिन्न तालाबों या अन्य माध्यम से स्टोरेज करने की कार्य योजना बनाने पर भी चर्चा की गई।


