
विधायक गजेंद्र यादव ने सिर्फ डेढ़ साल में ही दुर्ग शहर में विकास की नई इबारत लिख दी है। शहर को लेकर गजब का विजन रखने वाले गजेंद्र यादव ने शहर के कोने-कोने में विकास कार्यों की शुरूआत की है। गजेंद्र यादव विभागीय अधिकारियों को लगातार नए प्लान तैयार करने फरमान जारी कर रहे हैं।
चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग। वार्ड 56 बघेरा स्थित एसटीएफ कॉलोनी में नई सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी। स्थानीय नागरिकों ने विधायक कार्यालय में सीवरेज लाइन की समस्या बताई थी। विधायक गजेन्द्र यादव ने इंजीनियरों के साथ कॉलोनी का निरीक्षण किया और शीघ्र इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये। सीवरेज लाइन का निर्माण होने पर यहां निवास करने वाले 400 परिवारों को समस्या से निजात मिलेगी।

विधायक गजेन्द्र यादव ने बताया कि सीवरेज लाइन जर्जर हो चुकी है। गृह निर्माण मंडल द्वारा 2004 में अटल आवासों का निर्माण किया था। पाइपलाइन पुरानी होने के कारण जर्जर हो चुकी है। कॉलोनी में निवासरत लगभग 400 परिवारों ने समस्या की जानकारी दी थी। नागरिकों की समस्या सुनने के बाद गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को फौरन समस्या का समाधान करने प्लान तैयार करने कहा है।
इस अवसर पर पार्षद कुलेश्वर साहू, कमल देवांगन, साजन जोसफ, मंडल अध्यक्ष बंटी चौहान, कमलेश फेकर, महेन्द्र लोढ़ा, दिनेश नलोड़े सहित हाउसिंग बोर्ड के ईई आरके गोडबोले, सहायक अभियंता प्रिवेश साहू, उप अभियंता रिजवान चौहान व देवेंद्र पटेल उपस्थित रहे।


