Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedसीबीएसई : बीएसपी के स्कूलों ने रचा शैक्षणिक कीर्तिमान : तनवीर अफशान...

सीबीएसई : बीएसपी के स्कूलों ने रचा शैक्षणिक कीर्तिमान : तनवीर अफशान (94.80 प्रतिशत) ने हासिल किया सर्वोच्च स्थान

चैनल 9 . लाइफ

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 13 मई को घोषित शैक्षणिक सत्र 2024-25 के 10 वीं व 12 वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों में बीएसपी द्वारा संचालित विद्यालयों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बीएसपी के दो वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 और सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-7 (एसएसएस-7) से कुल 487 छात्र शामिल हुए। जिनमें से 92.81 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इनमें 312 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में पास हुए। 15 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किये।
सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सेक्टर-10) की तनवीर अफशान ने मानविकी में 94.80 प्रतिशत के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। ओजस्वी साहू (94.60 प्रतिशत, गणित) और सौम्या यादव (94.40 प्रतिशत, मानविकी) भी दूसरे व तीसरे स्थानों पर रहे। गृह विज्ञान विषय में 10 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और एक छात्र ने बिजनेस स्टडीज में पूर्ण अंक प्राप्त किया।
कक्षा 12 वीं के मेरिट में आने वाले अन्य प्रमुख छात्र रहे मान्या गुप्ता (93 प्रतिशत, बायोलॉजी), कनिका देवांगन (92.40 प्रतिशत बायोलॉजी), यशिका शर्मा (92.20 प्रतिशत, बायोलॉजी), कुणाल देवांगन (92 प्रतिशत, गणित), आराध्या साहू (91.40 प्रतिशत, गणित), शुभम रेड्डी (91 प्रतिशत, गणित), आर्यन प्रसाद (90.80 प्रतिशत, गणित), अचल ठाकुर (90.80 प्रतिशत, बायोलॉजी), अनन्या घोष (90.80 प्रतिशत, मानविकी)। एसएमएस 10 के स्टूडेंट हैं जबकि नौशाबा नाज़ (91.20 प्रतिशत, कॉमर्स), पाखी सिंह (91 प्रतिशत मानविकी) और अनन्या अग्निहोत्री (90.40 प्रतिशत, कॉमर्स) एसएसएस-7 के स्टूडेंट हैं। सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 में कुल 272 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 243 उत्तीर्ण हुए। एसएसएस-7 में 215 छात्र उपस्थित हुए और 159 उत्तीर्ण हुए।
कक्षा 10 वीं के परिणाम भी शानदार रहे। बीएसपी के दो विद्यालयों से 480 छात्र उपस्थित हुए और 98.96 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए। 30 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। अक्षत नायक (97.80 प्रतिशत), कीर्ति ठाकुर (97.60 प्रतिशत) और अर्षित दुबे (95.80 प्रतिशत) कक्षा 10 वीं की मेरिट सूची में अग्रणी रहे। एसएसएस -10 ने 273 में से 267 छात्र उत्तीर्ण हुए।
शीर्ष छात्र रहे- भूपेश देशमुख (95.40 प्रतिशत), के. सुदर्शन रायडू (94.20 प्रतिशत), अथर्व शर्मा (93.40 प्रतिशत), सुजल पटेल (93.20 प्रतिशत), दीपाली वर्मा (93.20 प्रतिशत), समृद्धि धीमान (93 प्रतिशत), सौम्या डडसेना (93 प्रतिशत), शौर्य तिवारी (92.80 प्रतिशत), श्रेयश विश्वकर्मा (92.80 प्रतिशत), आश्रिता कुमार (92.60 प्रतिशत), उदुमु गुणवर्धन (92.40 प्रतिशत), वैष्णवी यादव (91.80 प्रतिशत), अनुष्का विश्वकर्मा (91.60 प्रतिशत), सृष्टि राय (91.20 प्रतिशत), संजीवनी वर्मा (91 प्रतिशत), समीक्षा झा (91 प्रतिशत), अर्णव भगत (90.80 प्रतिशत), दिव्या चौहान (90.80 प्रतिशत), सुदीक्षा दास (90.60 प्रतिशत), प्रीतम प्रधान (90.60 प्रतिशत), सेजल देवांगन (90.60 प्रतिशत), श्रेया पांडे (90.40 प्रतिशत), सृष्टि राय (90 प्रतिशत), हिमांशी ठाकुर (90 प्रतिशत), और शिफा फातिमा कुरैशी (90 प्रतिशत)। एसएसएस-7 से दीपक निषाद (95.40 प्रतिशत) और अभय मौर्य (91.40 प्रतिशत) सफल रहे।
कृषांग ने सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किये 98.8 प्रतिशत अंक
भिलाई। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रिसाली, भिलाई के छात्र कृषांग सहारिया ने सीबीएसई की कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व नगर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। कृषांग, सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में मानव संसाधन विभाग (एचआर-एल एंड डी) के उप महाप्रबंधक पद पर कार्यरत मुकुल सहारिया के पुत्र हैं। उनकी माता नंदिता सहारिया गृहिणी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!