
- शाही संदल में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर आकर्षण का केंद्र
चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग। पुराना बस स्टैंड स्थित दरगाह में हजरत बाबा सैय्यद अब्दुल रहमान शाह काबुली के उर्स पाक का आगाज हो गया। उर्स पाक का आगाज परचम कुशाई की रस्म के साथ किया गया। दूसरे दिन शान के साथ शहर भ्रमण के लिए शाही संदल निकाला गया। सालाना उर्स पाक कमेटी के सदस्यों सहित शहर के गणमान्य नागरिक शाही संदल में शामिल हुए। शाही संदल में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर आकर्षणका केंद्र रही।

सालाना उर्स पाक कमेटी के महासचिव रऊफ कुरैशी ने बताया कि हजरत बाबा काबुली सरकार की दरगाह में पांच दिवसीय उर्स पाक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सालाना उर्स पाक कमेटी के पदाधिकारियों समेत शहर के लोगों ने दरगाह में चादर पेश कर देश-दुनिया में अमन-चैन और खुशहाली की कामना करते हुए दुआएं मांगी।
इस मौके पर पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, अल्ताफ अहमद, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य मदरसा बोर्ड, प्रकाश देशलहरा सहित सालाना उर्स पाक कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों का खादिमे आस्ताना अनवर शाह अशरफी ने दस्तारबंदी कर स्वागत किया।
संदल कमेटी के प्रभारी हाजी इसराईल बेग शाद व उनके साथियों द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों का अभिनंदन किया गया। शाही संदल में राष्ट्रीय बैंड पार्टी, शरीक अली मन्नी एंड पार्टी और शहबाज नगीना घोड़ी शहीद चौक द्वारा अपनी सहभागिता दी गई। शेख एजाज नवीन बुक सेंटर के माध्यम से दरगाह परिसर में शानदार आतिशबाजी पेश की गई।


