
चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, रिसाली में आयोजित “सुशासन तिहार – समाधान शिविर” के तृतीय चरण में दुर्ग ग्रामीण विधायक, राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर शामिल हुए। विधायक ने नागरिकों से संवाद किया और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया।
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि अगर आवेदक त्रुटिपूर्ण आवेदन प्रस्तुत कर रहा हो, तो अधिकारी-कर्मचारी उसका मार्गदर्शन करे। उसे दोबारा कार्यालय आने के लिये विवश न करें। चंद्राकर ने कहा कि सुशासन तिहार संवाद से समाधान का शानदार उदाहरण है। चंद्राकर ने कहा कि नागरिकों को बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े, इस उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सभी विभागों को निर्देशित करते हुए ललित ने कहा कि अधिकारी शिविरों के माध्यम से लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। ताकि शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध रूप से पहुँच सके। ललित ने कहा कि शासन की पहल से “संवाद से समाधान तक” की भावना साकार हो रही है। शिविर के दौरान विधायक ललित चंद्राकर ने लाभान्वित हितग्राहियों को राशन कार्ड व लर्निंग लाइसेंस का वितरण भी किया। विधायक ललित चंद्राकर व महापौर शशि सिन्हा समेत पार्षदों ने गर्भवती ममता चौरसिया, रीना यादव, पितांजली, अंजली प्रजापति की गोदभराई की रस्म पूरी की। विधायक ने गौरंग यादव, भूमिका यादव, पूनम सोनी व दिव्यांश रात्रे को सुपोषण किट प्रदान किया।

- रिहा ने बढ़ाया रिसाली का मान, विधायक ने किया सम्मान
कक्षा दसवी की परीक्षा में रिसाली का मान बढ़ाने वाली रिहा देवांगन का नगर निगम ने सम्मान किया। विधायक ललित चंद्राकर ने रिहा को शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया। महापौर शशि सिन्हा ने पुष्प गुच्छ और आयुक्त मोनिका वर्मा ने पेन भेंट कर रिहा को सम्मानित किया। - महापौर की मांग पर दिया आश्वासन – शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूर्ण कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा रिहा ने रिसाली का नाम रोशन किया है। इस विद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा करना आवश्यक है। विधायक ने मांग को शीघ्र पूरा करने आश्वासन दिया। शिविर को सभापति केशव बंछोर, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में रिसाली नगर निगम की कमिश्नर मोनिका वर्मा, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, मरोदा-पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू जंघेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेंडे, महामंत्री दशरथ साहू, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, सभापति केशव बंछोर, एमआईसी सदस्य जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, डॉ. सीमा साहू, पार्षदगण मनीष यादव, धर्मेन्द्र भगत, रमा साहू, राहुल राय, जमुना ठाकुर, ममता यादव, अजीत चौधरी, नरेन्द्र निर्मलकर, आशपूरण चौधरी, बॉबी दास, अंचल यादव, विशाल कुलश्रेष्ठ, विलास बोरकर, करुणा यादव, मोंगरा देशमुख, संध्या वर्मा, ममता शर्मा, श्वेता यादव, ललिता, सचिन गोस्वामी, शकुंतला दास, आरती शर्मा, बिन्दु साहू, ऊषा साहू सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी व नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


