- नगपुरा में सुशासन तिहार समाधान शिविर का सफल आयोजन, 4600 से अधिक आवेदनों का त्वरित निराकरण
चैनल 9 . लाइफ

दुर्ग। जनपद पंचायत दुर्ग के शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, नगपुरा में शुक्रवार को सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण और शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई

शिविर में विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि पूरे देश में अगर कोई गारंटी चलती है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चलती है और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गारंटी पर जनता का विश्वास है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो संकल्प पत्र में वादे किए गए थे, अब सरकार उन वादों को जमीनी हकीकत में बदल रही है। हर वर्ग के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की हैं, जिन्हें जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है। जनता की शिकायतें सुनने के तीन माध्यम ऑनलाइन पोर्टल, समाधान पेटी और समाधान शिविर हैं जिसका निराकरण कर विभागीय अधिकारियों ने अवगत कराया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत पात्र सभी परिवारों को पक्के मकान देने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छूटे हुए परिवारों के लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को दो वर्षों का बोनस दिया गया। 21 क्विंटल धान पर 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान सुनिश्चित किया गया। साथ ही अंतर की राशि भी एकमुश्त दी गई। छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत हर पात्र महिला को एक हजार रुपए मासिक सहायता दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
सरकार लगातार हर वर्ग के हित में काम कर रही है। चाहे वह अधिकारी-कर्मचारी हों या भूमिहीन मजदूर, सभी के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। शिविर के दौरान विधायक चंद्राकर ने जल संरक्षण और बाल विवाह की रोकथाम के लिए उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई।
महिला स्व-सहायता समूह को मिला स्वरोजगार का संबल
अंत्यावसायी विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति स्वरोजगार योजना (बैंक परिवर्तित) के अंतर्गत ग्राम निकुम और चंगोरी की जय गोंडवाना मिनी माता महिला समूह की 16 महिलाओं को सिलाई मशीन क्रय हेतु 3 लाख 20 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत कर वितरित किया गया। उन्हें एक लाख 60 हजार रूपए की अनुदान सहायता भी प्रदान की गई। यह सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।
बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण और नौकरी का अवसर
शिविर में प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से ग्राम रसमड़ा में अनुसूचित जाति वर्ग के 10वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण सीएनसी टर्निंग ऑपरेटर और कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्क मैनेजमेंट ट्रेड में दिया गया। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद 10 युवाओं तामेश्वर, प्राची गजभिये, हिमांशु, नेहा पटेला, जागेन्द्र कुमार, निधि गेडाम, मोहित कुमार, राजकुमार, धनंजय और प्रवीण कुमार को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट प्रदान किया गया। विधायक ललित चंद्राकर ने सभी चयनित युवाओं को जॉब ऑफर लेटर प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित, दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्यामल दास ने बताया कि विभाग का उद्देश्य अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर हरवंश मिरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, जनपद सीईओ रूपेश पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, जनपद सदस्य अंजोरा माखन सरिता साहू, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।


