
चैनल 9 . लाइफ
भिलाई। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट ने शुक्रवार को हज के मुबारक सफर पर जा रहे लोगों का इस्तकबाल किया। जामा मस्जिद सेक्टर-6 में जुमे की नमाज के बाद सभी आजमीने हज का गुलपोशी से इस्तकबाल किया गया और मुबारकबाद पेश की गई। मस्जिद के इमाम हाफिज इकबाल अंजुम हैदर ने सभी आजमीने हज को खुशकिस्मत बताते हुए दुआओं की गुजारिश की। मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग और तमाम ओहदेदारों सहित मस्जिद में मौजूद नमाजियों ने सभी आजमीने हज का गुलपोशी के साथ इस्तकबाल किया। सभी ने इन जायरीनों से हज के दौरान उनके हक में दुआएं करने की गुजारिश की।
इस साल हज के फरीजे को अंजाम देने जा रहे खुशकिस्मत लोगों में जुल्फिकार अली, इमरान खान, अब्दुल कादर हुमायूं बाशा, शब्बीर, अब्दुल जहूर, अब्दुल हई, मुहम्मद अफजल, अली अकबर, मुजीबुर रहमान, मोईन, अब्दुल फरीद निजामी, अब्दुल अलीम, वहीदुद्दीन सिद्दीकी, इकबाल गौरी, अतीक हुसैन पाशा, आदिल हुसैन पाशा, डॉ इरशाद अहमद, सलीम खान, मुनव्वर बेग, यूनुस, अतीक उल्लाह, अब्दुल फैयाज, याकूत अहमद, अली हसन, एजाज अहमद, शेख नूरुद्दीन, जमील कुरैशी, इरशाद अहमद, अतीक अहमद और अब्दुल मजीद ने इस शानदार इस्तकबाल के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया।


