
चैनल 9 . लाइफ
हजरत बाबा सैयद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलैह के 73 वें उर्स मुबारक पर 15 मई को हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल निसार एहसान चिश्ती का मुकाबला नौशाद चिश्ती के साथ हुआ। सुबह तक कव्वाली का जंगी मुकाबला चला।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दुर्ग शहर की महापौर अलका बाघमार, एमआईसी मेंबर व शशि साहू, मोहम्मद अली हिरानी अध्यक्ष कैड विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व अयाज रजा प्रोपराइटर रज़ा फायर वर्क्स के द्वारा मनमोहक आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम में महापौर का स्वागत सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा व पदाधिकारियों द्वारा पुष्प हार और बैच लगाकर किया गया।
महापौर को काबुली रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर महापौर ने शहर की शालीन परंपरा का स्वागत करते हुए कहा कि आपसी प्रेम और भाईचारे का माहौल हमारे शहर की शानदार विरासत है। इस विरासत को हम सभी मिलकर संभाल कर रखें। यह हमारा कर्तव्य है।
महापौर ने कहा कि स्टेज पर चारों धर्म के सिंबल के साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जो संदेश कमेटी ने दिया है वह स्वागत योग्य है। कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर के माध्यम से देश की सिंदूरी एकता को प्रदर्शित किया गया है और भारत की एकता को सलाम किया गया है ये हम सबकी आवाज़ है।


