Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedतिरंगा यात्रा में एकजुटता, देशभक्ति का संदेश : सेना के अदम्य साहस,...

तिरंगा यात्रा में एकजुटता, देशभक्ति का संदेश : सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को विधायक ललित चंद्राकर ने किया नमन

चैनल 9 . लाइफ 

रिसाली। शनिवार को नगर निगम रिसाली क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और महापौर शशि सिन्हा ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। तिरंगा यात्रा रिसाली स्थित दशहरा मैदान से शुरू हुई। इस मौके पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवाद को मिटाने शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा। उन्होंने सेना के जवानों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन किया। विधायक, महापौर समेत सैकड़ों लोगों ने भारत माता के जय घोष के साथ शहीद रजनीकांत स्मारक में तिरंगा यात्रा का समापन किया गया।

इस दौरान निगम सभापति केशव बंछोर, एमआईसी मेंबर जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, सनीर साहू, डॉ. सीमा साहू, पार्षद ईश्वरी साहू, विलास बोरकर, विधि यादव, रमा साहू, माया यादव, सरिता देवांगन, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, मण्डल भाजपा अध्यक्ष राजू जंघेल, अनुपम साहू समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

निकुम में तिरंगा यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण शामिल

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निकुम ग्राम में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें विधायक ललित चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। निकुम के संस्कृति मंच से निकली तिरंगा यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए ग्राम पंचायत भवन में समाप्त हुई। हाथ में तिरंगा थामे यात्रा के दौरान सभी वर्गों के लोग भारत माता की जय, अमर जवान की जय के नारे लगाते रहे। तिरंगा यात्रा ने देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव का सशक्त संदेश दिया।
विधायक ललित चंद्राकर ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश की आन, बान और शान, भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह धराशायी कर दिया। हमारी सेना किसी भी दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। आतंकवाद को शह देने वाले पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया के सामने उजागर हो गया है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने कहा कि हमें देश के सैनिकों पर पूरा विश्वास है। उनके शौर्य और पराक्रम से हमारा देश सुरक्षित है। पहलगाम आतंकवादी हमला का जवाब ऑपरेशन सिंदूर हमारे अभिमान का प्रतीक है। माता-बहनों की उजड़ी मांग के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
तिरंगा यात्रा में मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, जिला पंचायत सदस्य आशा विक्की मिश्रा, जनपद सदस्य लीना रूपेश देशमुख, सरपंच भागवत पटेल, उपसरपंच गोपेन्द्र साहू, महामंत्री पुराण देशमुख, सोसाइटी अध्यक्ष भैयालाल साहू, गोलू, मनोज चंद्राकर, नूतन निर्मलकर, पवन देवांगन, मुन्ना देशमुख, हीरालाल साहू, वेदप्रकाश देशमुख, हेमंत यादव, उत्तम देशमुख, राजेश साहू, ढालसिंह भारती, बांसती साहू, मीरा साहू, यशोदा पारधी, गौरी यादव, पारख चंद साहू, अजय चौहान, तिलक चंद्राकर, जितेंद्र, मुकेश चंद्राकर, धर्मपाल पिपरिया, एसडीएम हरवंश मिरी, जनपद पंचायत सीईओ रूपेश पांडे सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामवासी शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!