- हर साल उर्स पाक आयोजन के लिये राज्य वक्फ बोर्ड से एक लाख रुपए की राशि देने का ऐलान

चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग। हजरत बाबा सैय्यद अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलैह के उर्स मुबारक के चौथे दिन मशहूर कव्वाल छोटे मजीद शोला कव्वाल एंड पार्टी (मुंबई) का मुकाबला जुनैद सुल्तानी कव्वाल एंड पार्टी (बदायूं) के बीच हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज, पूर्व विधायक व स्टेट वेयर हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अरुण वोरा, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, पूर्व महापौर धीरज बांकलीवाल, नगर निगम दुर्ग के नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले व अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि डॉ सलीम राज ने उपस्थितजनों को उर्स पाक की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों पर चलता है। हमारी परंपरा गंगा-जमुनी तहजीब है। सालाना उर्स पाक कमेटी द्वारा मंच पर ऑपरेशन सिंदूर को जिस तरीके से प्रदर्शित किया गया है और उसमें सिंदूरी एकता उत्सव लिखा गया है, यह काबिले तारीफ है। ऐसे विचारों से ही हम सभी के एक होने की भावना का प्रचार-प्रसार होता है। भारत की सेना व सरकार की इच्छाशक्ति को हम सलाम करते हैं, उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए आतंकवादियों पर कड़ा प्रहार किया है। उससे देश गौरवान्वित हुआ है।
वक्फ बोर्ड चेयरमेन डॉ सलीम राज ने हर साल छत्तीसगढ़ राज्य वफ्फ बोर्ड द्वारा कार्यक्रम आयोजन के लिए एक लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की, जिसका उपस्थित लोगों ने स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अरूण वोरा ने कहा कि सालाना उर्स पाक कमेटी द्वारा हर साल यह कार्यक्रम एकता उत्सव के रूप में मनाया जाता है। श्रद्धालुगण न केवल दुर्ग शहर बल्कि पूरे हिंदुस्तान से यहां उर्स पाक कार्यक्रम में आते हैं और यहां बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। सभी की मनोकामनाएं यहां पूरी होती है। यही कारण है कि सबसे ज्यादा भीड़ उर्स के कार्यक्रम में देखने को मिलती है। सालाना उर्स पाक कमेटी आपसी भाईचारे की प्रगाढ़ता की मिसाल पेश कर रही है। पूर्व महापौर धीरज लाल बाकलीवाल ने कहा कि बचपन से इस उम्र तक बाबा के उर्स में लोगों के उत्साह को देखा है। यह हमारे देश की यह परंपरा व संस्कृति है।
प्रकाश देशलहरा ने आभार व्यक्त करते हुए डॉ सलीम राज और अतिथियों का शुक्रिया अदा किया। छत्तीसगढ़ वफ्फ बोर्ड द्वारा पहली बार किसी कमेटी को उर्स कार्यक्रम के लिए एक लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की गई है, इसके लिये उर्स पाक कमेटी ने वक्फ बोर्ड चेयरमेन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। सभी अतिथियों को काबुली रत्न से सम्मानित किया गया।