
चैनल 9 . लाइफ
नई दिल्ली। हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ज्योति पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों तक कई संवेदनशील जानकारियां पहुंचाने का शक है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अभी तक हरियाणा से चार जासूसों की गिरफ्तारी हो चुकी है। चारों जासूसों को आमने-सामने बैठाकर राज उगलवाए जाएंगे।
पुलिस के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
ज्योति को पाकिस्तान के उन इलाकों में भी आराम से एंट्री मिल जाती है, जहां जाना किसी हिंदुस्तानी के लिए आसान नहीं है। दो साल में तीन बार पाकिस्तान जा चुकी ज्योति चौथी ट्रिप की तैयारी कर रही थी।
बड़ा सवाल ये है कि पाकिस्तानी दूतावास और खुफिया एजेंसियां भारत की यूट्यूबर ज्योति पर इतनी मेहरबान क्यों थी ? क्या दाल में कुछ काला था? या पूरी दाल काली थी ? शनिवार शाम को जब हिसार में 33 साल की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया, तो एक के बाद एक ऐसे कई सवालों के जवाब मिलने लगे। हिसार कोर्ट ने ज्योति को पांच दिन की रिमांड पर भेजा है।
ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं। खुद को घुमक्कड़ बताने वाली ज्योति के इंस्टा और यू ट्यूब अकाउंट पर देश के कई हिल स्टेशनों में शूट किए गए वीडियो हैं। ज्योति के चैनल पर पाकिस्तान से जुड़े वीडियो ध्यान खींचते हैं। पाकिस्तान की तीन बार की ट्रिप के कई वीडियो हैं।
पाकिस्तानी जवानों, पुलिसवालों से ज्योति की नजदीकी ध्यान खींचती है। भारत की एक आम यूट्यूबर से इतनी गर्मजोशी की वजह क्या है? उनके इंस्टा पर पाकिस्तान डे पर भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग की कुछ तस्वीरें भी हैं। पाकिस्तान की तरफ से उन्हें खास तौर पर न्योता दिया गया था। पाकिस्तान के उस उच्चायोग कर्मी के साथ भी ज्योति की तस्वीर वायरल है, जिसे भारत ने जासूसी के आरोप में पिछले दिनों निकाल दिया था।
ज्योति के यूट्यूब चैनल अकाउंट पर ‘इंडियन गर्ल इन पाकिस्तान’, ‘इंडियन गर्ल एक्सप्लोरिंग लाहौर’, ‘इंडियन गर्ल ऐट कटास राज टेंपल’ और ‘इंडियन गर्ल राइड्स लक्जरी बस इन पाकिस्तान’ जैसे पाकिस्तान यात्रा से जुड़े कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं। उसने अब तक कुल 487 वीडियो बनाए हैं.
ज्योति ने चौथी बार पाकिस्तान जाने के लिये वीजा के लिए अप्लाई किया था। ज्योति को पाकिस्तान में बार-बार इतनी आसानी से एंट्री मिलना भी उसे शक के दायरे में लाता है। यात्रा के दौरान वह पाकिस्तान के उन इलाकों में भी जा रही थीं, जहां जाना कम से कम किसी हिंदुस्तानी के लिए मुमकिन नहीं है।
इन पर भी जासूसी के आरोप
हरियाणा में ही बुधवार को पानीपत से नोमान इलाही, शुक्रवार को कैथल से देवेंद्र ढिल्लों और नूंह से अरमान और शनिवार को ज्योति को गिरफ्तार किया जा चुका है। रोहतक का यूट्यूबर भी शक के घेरे में है। वह ज्योति के साथ पाक उच्चायोग की पार्टी में शामिल हुआ था।
- ज्योति – हिसार की रहने वाली ज्योति ‘ट्रैवल विद-जो’ नाम का एक यूट्यूब पर चैनल चलाती है। दुनिया घूमने का शौक रखने वाली ज्योति एक पाकिस्तानी जासूस निकलेगी, इसका किसी को भी गुमान तक नहीं था।
- अरमान – शुक्रवार को 22 साल के अरमान को नूंह से गिरफ्तार किया गया। ज्योति के संपर्क में रहने के साथ ही पाकिस्तानी उच्चायोग के अहसान उर रहीम उर्फ दानिश के कॉन्टेक्ट में भी था। उस पर भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को सूचनाएं देने का आरोप है। अरमान के पिता छत्तीसगढ़ जेल में बंद हैं। भाई भी मनरेगा घोटाले में जेल में जेल जा चुका है। उसकी दो बुआ पाकिस्तान में बताई जाती हैं। अरमान उनसे मिलने पाकिस्तान जा चुका है।
- दानिश – दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग का कर्मी ज्योति का दानिश से काफी गहरा कनेक्शन बताया गया है। 2023 में वीजा के सिलसिले में ज्योति पाकिस्तानी उच्चायोग गई थी। वहीं दानिश के संपर्क में आई। पाकिस्तानी उच्चायोग की पार्टी में ज्योति दानिश के साथ दिखी थी। दानिश को भारत सरकार ने 13 मई को भारत से निकाल दिया था।
- शाकिर और शहबाज राणा – पाकिस्तान में खुफिया एजेंसी के एजेंट्स बताए गए हैं। ज्योति भी उनके संपर्क थी। ज्योति ने अपने मोबाइल में शाकिर का नाम जट रंधावा के नाम से सेव किया था। कई संवेदनशील सूचनाएं पाक एजेंट्स को देने के मामले की पुलिस जांच कर रही है.देवेंद्र सिंह ढिल्लो: कैथल से गिरफ्तार कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार करीब छह महीने से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में था। पुलिस उसके फोन की जांच कर रही है।


