चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग। घर पर आग लगने से सोए बुजुर्ग के जिंदा जल जाने की घटना हुई है। 65 साल के बुजुर्ग लकवा से पीडि़त थे। आग लगने पर वे घर से बाहर नहीं निकल पाए। घटना के समय उनकी पत्नी बाहर गई थी। यह घटना उतई थाना क्षेत्र के परसाई गांव में हुई।
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया की शनिवार रात को परसाई गांव में आग लगने की सूचना मिली। तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया। इसके बाद उतई पुलिस भी मौके पर पहुंची। घर के अंदर बुजुर्ग शिव प्रसाद खिलाड़ी मौजूद थे। पूछताछ में पता चला कि शिव प्रसाद पैरालिसिस से ग्रस्त थे। उसकी पत्नी बाहर गई थी। जब घर में आग लगी, तब घर पर कोई मौजूद नहीं था। लकवाग्रस्त होने से बुजुर्ग बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत हो गई। उनके 2 बेटे हैं, जो अपने परिवार के साथ भिलाई में रहते हैं। बुजुर्ग की मौत की सूचना बेटों को दी गई है।


