चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग। जिला अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के भिलाई तीन की सेवा सहकारी समिति सोमनी में करोड़ों का घोटाला उजागर हुआ है। जानकारी के अनुसार प्रबंधक नीति दीवान, सहायक प्रबंधक गजानन शिर्के और अतरिक्त कर्मचारी गोपाल वर्मा ने मिलकर किसानों के खाते से 1 करोड़ 3 लाख 11 हजार 263 रुपए का गबन किया है।
पुरानी भिलाई पुलिस ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पुरानी भिलाई के शाखा प्रबंधक सुरेंद्र सिंह भुवाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में सहायक प्रबंधक गजानन शिर्के और अतरिक्त कर्मचारी गोपाल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। शाखा प्रबंधक नीति दीवान अभी तक फरार हैं।
पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि मामला किसानों के बचत खाते से करोड़ों की हेराफेरी का है। किसानों के खाते में पैसा जमा कर पासबुक में एंट्री की जाती थी, लेकिन लेजर में एंट्री नहीं की जाती थी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपियों ने मिलीभगत करके कुछ किसानों के फिक्स डिपाजिट को तोड़कर उस रकम का गबन कर लिया। पुलिस ने मामले में सहायक प्रबंधक और अतिरिक्त कर्मचारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मामला उजागर होने के बाद किसानों में काफी आक्रोश है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जांच में यह पता चला है कि तत्कालीन सहकारी समिति प्रभारी गजानंद शिर्के ने 29 मई 2020 से 3 मार्च 2021 के बीच 35 लाख 53 हजार 870 रुपये की वित्तीय अनियमितता की। इसके बाद समिति प्रबंधक के पद पर नियुक्त नीति दीवान ने 1 जून 2022 से 5 अक्टूबर 2023 के बीच 40 लाख 16 हजार 775 रुपये की गड़बड़ी की। सहायक लिपिक गोपाल वर्मा ने 5 किसानों के खातों से 3 लाख 3 हजार 618 रुपये का गबन किया है।


