Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedआम जनता की हर समस्या का होना चाहिये समयबद्ध समाधान, लापरवाही बरतने...

आम जनता की हर समस्या का होना चाहिये समयबद्ध समाधान, लापरवाही बरतने पर अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : ललित चंद्राकर

  • अंजोरा (ख)में सुशासन तिहार समाधान शिविर में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर
  • वादों के अनुरूप सरकार समस्याओं के निराकरण के लिए जनता के बीच पहुंचकर समाधान कर रही है 

चैनल 9 . लाइफ

दुर्ग। आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अंजोरा (ख) में आयोजित सुशासन तिहार – समाधान शिविर में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर शामिल हुए और ग्रामीण जनों से आत्मीय संवाद करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया। शिविर के दौरान विभागीय योजनाओं से संबंधित विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर हितग्राहियों से संवाद भी किया।

विधायक ने धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस अवसर पर राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, लर्निंग लाइसेंस, राशन कार्ड, ऋण पुस्तिका, प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति पत्र आदि का वितरण किया। गर्भवती महिलाओं को गोद भराई रस्म के अंतर्गत पोषण आहार किट प्रदान किया गया। शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी विधिपूर्वक संपन्न कराया।

इस दौरान कैच दी रैन अभियान के तहत जल संरक्षण को बढ़ावा देने और बाल विवाह की रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई। सभा को संबोधित करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने कहा यह अभिनव पहल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में प्रारंभ की गई है। मुख्य उद्देश्य है कि जनता की हर समस्या का समयबद्ध समाधान हो। शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के “जनसेवा और सुशासन” के संकल्प को धरातल पर साकार करने की दिशा में एक सशक्त पहल है।

ललित ने कहा कि चुनाव के दौरान हमने जनता से वादा किया था कि आपके बीच पहुंचकर आपके समस्या का त्वरित निराकरण करेंगे वादे के अनुसार भरी धूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय निरंतर जनता के बीच पहुंचकर चौपाल लगाकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

ललित ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को तेजी से पूरा किया जा रहा है। सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को स्वीकृति दी। छत्तीसगढ़ में 70 लाख माताओं- बहनों को महतारी वंदन की राशि दी जा रही है। हमारा राज्य धान का कटोरा है। हम 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी कर रहे हैं। हमारे वनवासी भाई-बहनों को तेंदूपत्ता का प्रति मानक बोरा 5500 रुपये दिया जा रहा है।

चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है। रामलला दर्शन योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ वासियों को भगवान श्री रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। अभी तक 22000 से ज्यादा श्रद्धालु भगवान रामलला का दर्शन कर चुके हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की भी शुरुआत शुरूआत हो गई है। हमारी सरकार हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने का प्रयास कर रही हैं।

अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश देते हुए ललित चंद्राकर ने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करें और आम जनता से अपना व्यवहार नम्र रखें। जनता के साथ आपका व्यवहार शालीनता भरा होना चाहिए इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी सुखदेव देवांगन, उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी, जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, जनपद सदस्यगण संगीता साहू, जितेन्द्र टंडन, गोकुल वर्मा, सभापति लोमश चंद्राकर, संतोष निषाद, अजीत चंद्राकर, नंद साहू, ढालेश साहू, राजेंद्र ठाकुर अंजोरा सरपंच संतोष सारथी,,सरपंच लुकेश्वरी बंजारे, पूर्व सरपंच सुखदेव देवांगन, चन्द्रशेखर बंजारे, भूपेन्द्र बेलचंदन, माखन साहू, एसडीएम हरवंश मिरी जनपद पंचायत सीईओ रूपेश पाण्डे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!