Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedहज पर जा रहे लोगों का सम्मान हम सबका सौभाग्य - रिकेश...

हज पर जा रहे लोगों का सम्मान हम सबका सौभाग्य – रिकेश : महापौर नीरज ने हजयात्रियों से सभी के लिए दुआओं की गुजारिश की

चैनल 9 . लाइफ 

भिलाई। शहर से हज्जे बैतुल्लाह जा रहे जायरीनों का इस्तकबाल जुनवानी रोड के एक सभागार में किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल और महापौर परिषद सदस्य इंजीनियर सलमान सहित तमाम मस्जिद कमेटियों के ओहदेदार, मस्जिदों के इमाम-मुअज्जिन और जायरीने हज मौजूद थे।


शुरुआत में जामा मस्जिद सेक्टर-6 के इमाम इकबाल अंजुम हैदर ने कुरआन की तिलावत की। उन्होंने इस दौरान कहा कि हज कोई मामूली सफर नहीं, बल्कि खास इबादत का सफर है और हमारे बुजुर्गों का तरीका यह रहा है कि इस मुबारक सफर पर जाने वालों का इस्तकबाल करें। उन्होंने हज के दौरान अदा किए जाने वाले अराकान के बारे में बताया और कहा कि वहां आप जितनी और जिस हद तक की कुर्बानी पेश करेंगे उसका उतना ही इनाम आपको मिलेगा।


आयोजन में पहुंचे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने सभी जायरीनों को मुबारकबाद पेश की और सभी का इस्तकबाल किया। उन्होंने कहा कि यह भिलाई का सौभाग्य है कि इतनी बड़ी तादाद में लोग इस पवित्र यात्रा पर जा रहे हैं और हम इनका सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने सभी जायरीनों से अपील की कि वहां जाने पर हम सबके लिए, अपने देश और प्रदेश के लिए खूब दुआएं कीजिए, जिससे हम सभी आपके इस पुण्य में भागीदार बन सकें।
महापौर नीरज पाल ने भी जायरीनों का इस्तकबाल किया। उन्होंने कहा कि यह हम सबकी खुशकिस्मती है कि इतनी पवित्र यात्रा पर जा रहे लोगों का सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने हज के दौरान दुआएं करने अपील की। मुख्य आयोजक हजरत बिलाल मस्जिद हुडको के सदर शाहिद अहमद रज्जन ने सभी मेहमानों और जायरीनों का इस्तकबाल करते हुए हज के दौरान दुआओं की अपील की।
इस दौरान हज पर जा रहे जिन आजमीने हज का इस्तकबाल किया गया, उनमें शब्बीर अहमद, अब्दुल अलीम खान, वहीद उद्दीन, अब्दुल माजिद, जुल्फिकार अली, अब्दुल फैयाज, अकीक उल्ला, अब्दुल फरीद निजामी, एजाज उद्दीन अहमद, याकूब अहमद, अब्दुल जहूर, मो० मुंशीर, ए.के एच बाशा बेग, अब्दुल जहूर, फुजैल अहमद, अली अकबर, आसिफ बेग, तहसीन अख्तर, मुनव्वर बेग और मोहतरमा सरवरी, गजाला परवीन, तहमीना खान व अकबरी बेगम सहित अन्य लोग शामिल हैं। सभी जायरीनों ने इस इस्तकबाल के लिए शुक्रिया अदा किया।
आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से निजाम खान, अमीर अहमद, सुबहान खान, मिर्जा आसिम बेग, शमशीर कुरैशी, रशीद खान, आफताब, जावेद अख्तर, रेहान अहमद, तारिक खान, जहीर अहमद, सैयद सरफराज अली, मोहम्मद निजाम, आफताब अहमद, मोअज्जिन अनवर, मोहम्मद मुस्तफा, कुरबान, खलील उल्लाह, तारिक, मुहम्मद जाकिर हुसैन, फैजान खान, लाला, खुर्शीद, ईनाम मोहम्मद, फिरोज रहमान, हाशिम खान, शादाब मोहम्मद, शोएब राइन, इसरार अहमद, ताजुद्दीन, अकबर, हुसैन अली, शानू गनी, शमशीर कुरैशी, मिर्जा मुकीब बेग, सईद, रशीद, सुबहान, शमशाद, ए.एस.खान, डाक्टर आदिल शेख, जमाल सिद्दीकी, जावेद शेख, हफीज खान और जमील खान सहित अन्य लोगों का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!