Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedउर्स पाक कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद विजय बघेल : कहा -...

उर्स पाक कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद विजय बघेल : कहा – आपसी सौहार्द्र, सद्भाव और एकता का बड़ा केंद्र है काबुली बाबा की दरगाह

चैनल 9 . लाइफ

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की मशहूर दरगाह हजरत बाबा सैय्यद अब्दुलरहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलैह के 73 वें उर्स मुबारक के अवसर पर शानदार 5 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उर्स पाक के अंतिम दिन देश के मशहूर कव्वाल शाकिब अली साबरी और गुलाम हबीब पेंटर के बीच जंगी मुकाबला हुआ।

मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, थाना प्रभारी विजय यादव, पुष्पेंद्र भट्ट, ममता अली शर्मा शामिल हुए। सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा और कमेटी के सदस्यों द्वारा बैच लगाकर अतिथियों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल ने कहा कि ये बहुत ही गर्व की बात है कि काबुली बाबा की दरगाह आपसी सौहार्द्र, सद्भावना और एकता का बड़ा केंद्र है। उर्स पाक में बिना भेदभाव किए वर्षों से शानदार आयोजन किया जाता रहा है। इस बार इस एकता उत्सव को ऑपरेशन सिंदूर के तहत सिंदूरी के नाम देकर चार चांद लगा दिया गया। मुझे बहुत गर्व हुआ कि भारत देश के फैसले में हम सभी हिन्दुस्तानी एक साथ कदम से कदम मिलाकर भारत का सर गर्व से उठा रहे हैं और दुश्मन के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर उसकी औकात दिखा रहे है।

इस दौरान इस उर्स पाक की कामयाबी को लेकर सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा ने कहा कि ये सब हजरत सैय्यद बाबा का करम है कि उनकी दुआओं से सब काम आसान हो जाता है और सब मिलकर उर्स पाक को बेहतर ढंग से मनाते आ रहे है।

इस अवसर पर सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश देशलहरा ने पांच दिवसीय उर्स पाक आयोजन को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम महापौर, सभापति और एमआईसी प्रभारी सहित शहर की जनता का आभार माना है। यह जानकारी जनरल सेकेट्री रऊफ कुरैशी ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!