Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedसिन्दूर यात्रा में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर : कहा - ...

सिन्दूर यात्रा में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर : कहा – हमारे अभिमान का प्रतीक है ऑपरेशन सिंदूर

चैनल 9 . लाइफ 

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश की आन, बान और शान भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आज दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के रिसाली नगर निगम में सिन्दूर यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर, सभापति केशव बंछोर, आयुक्त मोनिका वर्मा, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, रिसाली मंडल अध्यक्ष एकनाथ अनुपम साहू, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, समाज सेवी सोनू राम सिंह, रिसाली नगर निगम के पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

सिंदूर यात्रा दशहरा मैदान संस्कृति मंच से निकाली गई। नगर के विभिन्न गलियों और वार्डों से भ्रमण करते हुए शहीद स्मारक चौक में यात्रा का समापन हुआ। यात्रा के दौरान सभी सभी वर्गों के लोग भारत माता की जय अमर जवान की जय के गगनभेदी नारे लगाते रहे। हाथों में तिरंगा थामे लोगों की सिंदूर यात्रा ने देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव का सशक्त संदेश दिया। शहीद स्मारक पहुंचकर देश के अमर शहीद रजनीकांत को श्रद्धांजलि दी गई।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह धराशायी कर दिया। हम सभी अपनी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं। हमें सर झुकाने की जरूरत नहीं होगी, हमारा डंका पूरी दुनिया में बजेगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ा है और पाकिस्तान का आतंकवाद को शह देने का चेहरा उजागर हुआ है।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है, बंद नहीं हुआ है। हमें हमारी सेना और नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास है। उनके हाथों में देश सुरक्षित है। चंद्राकर ने कहा आज छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सभी जगहों पर सिंदूर यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सेना के जवानों के सम्मान के लिए इस सिंदूर यात्रा का हिस्सा बनें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!