
चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग/ महापौर अलका बाघमार ने आज वूमेन फॉर ट्री कैंपेन की शुरुआत की। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं अमृत मिशन द्वारा संयुक्त रूप से शहर के नया तालाब, मठपारा में समूहों को वृक्षारोपण हेतु किट वितरण किया गया। महापौर व एमआईसी मेंबर नरेंद्र बंजारे, लीना दिनेश देवांगन,नीलेश अग्रवाल, समूह की महिलाओं की उपस्थिति में किट वितरण किया गया।
शहर में वूमेन फॉर ट्री कैंपेन के अंतर्गत विभिन्न स्थानों का चयन कर करीब 10 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है।इस मौके पर महापौर ने कहा कि वृक्षारोपण की पहल से महिलाओं को विविध आर्थिक अवसर मिल सकते हैं। महिलाएं नर्सरी की स्थापना, पौधे लगाकर रखरखाव की गतिविधियों में शामिल होकर आय अर्जित कर सकती हैं और रोजगार के अवसर पैदा कर सकती हैं।
महापौर ने आगे कहा कि वृक्षारोपण से महिलाओं को सामाजिक रूप से भी सशक्त बनाया जा सकता है। महिलाएं समुदाय-आधारित पहल कृषि वानिकी तकनीक, नर्सरी प्रबंधन और व्यवसाय विकास में भाग लेकर मूल्यवान कौशल और ज्ञान प्राप्त कर सकती हैं।


