
चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला आलबरस की कक्षा आठवीं की छात्रा तुनीर साहू पिता महेश साहू ने राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में राज्य स्तर पर पांचवा स्थान और दुर्ग जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। परीक्षा में कई विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने अपने निज निवास पर छात्रा तुनीर साहू से मुलाकात कर शाल-श्रीफल भेंट कर स्वागत-अभिनंदन किया। उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इन विद्यार्थियों की यह उपलब्धि निश्चित ही क्षेत्र के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
गौरतलब है कि आलबरस से तुणीर साहू ने दुर्ग जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि जिज्ञासा देशमुख, सागर डहरिया और रूदा से हर्षित देशमुख व पुष्पांजलि देशमुख का चयन हुआ है। इस योजना के अंतर्गत कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के एक लाख छात्रों को 12000 रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाती है
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकुल समन्वयक निकुम संजय चंद्राकर, ग्राम पंचायत आलबरस के सरपंच भुवन लाल देशमुख, ग्राम पंचायत खाड़ा सरपंच नंद कुमार साहू, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष हेमलाल गायकवाड़, सरिता देवांगन, प्रधान पाठक, गुमिता साहू, मोहिनी देशमुख, गीता कौशिक, रेखा भारदिया अश्वनी साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, जनार्दन सेन सहित दोनों विद्यालय के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमलाल गायकवाड़, रीतु देशमुख उपस्थित रहे।


