
चैनल 9 . लाइफ
भिलाई इस्पात संयंत्र टाउन इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट ने छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन को बिजली की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा है। भिलाई स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई ने आयोग के समक्ष उपस्थित होकर बिजली दरों में वृद्धि के प्रस्ताव को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज की। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स भिलाई की आपत्तियों पर टाउन इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट से जवाब मांगा है। आयोग ने डिपार्टमेंट को इन सभी आपत्तियों का जवाब चेंबर अध्यक्ष ज्ञानचंद को भी देने के निर्देश दिये गए है।
गौरतलब है कि टाउन इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल छत्तीसगढ़ राज्य शासन की दरों के अनुरूप वृद्धि का प्रस्ताव आयोग को भेजा था। चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन. महासचिव दिनेश सिंघल. सलाहकार सदस्य रामकुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश रतनानी, सचिव अजय कनौजिया ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया। चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने बताया कि काफी समय से भिलाई स्पात संयंत्र का विद्युत विभाग बिजली चोरी को रोक नहीं पा रहा है। चोरी रोकने के लिए कोई कड़े कदम भी नहीं उठा रहा। इसके कारण बीएसपी को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है।
नगर सेवा विभाग के लापरवाह अधिकारियों के संरक्षण में अवैध कब्जों में लोग बिजली की चोरी कर व्यापार कर रहे हैं। बीएसपी ने उपभोक्ताओं को थ्री फेस कनेक्शन देने पर रोक लगा दी है। दूसरी ओर हाउस लीज में आवंटित बीएसपी के अधिकारियों के अनाधिकृत निर्मित आवास पर थ्री फेस कनेक्शन दिया जा रहा है। केवल दुकानदारों के आवासीय परिसर व अन्य उपभोक्ताओं की मांग पर विद्युत व्यवस्था देने में सक्षम न होने की बात कही जा रही है।
चेंबर अध्यक्ष ने बताया कि पिछले दो-तीन साल से शहर की विद्युत व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है। शहर में घंटो तक बिजली बंद रहती है। आयोग ने बिजली काटने के शब्द को विलोपित करने का आदेश दिया था। इस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। सिर्फ विद्युत बिलों का भुगतान न होने की स्थिति में एक माह का नोटिस देने के बाद ही उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेद किये जा सकते हैं। आयोग के नियमों के अनुरूप कार्य न करने वाले विद्युत विभाग को दंडित करने बिजली की दरों में वृद्धि के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की गई है।
चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर में मेंटेनेंस विभाग की व्यवस्था करना जरूरी है। मानसून नजदीक आने के कारण के बावजूद बिजली के तारों के आसपास की झाड़ियां को नहीं काटा गया है। जरूरी मेंटेनेंस भी नहीं किया गया है। उन्होंने इस संबंध में आयोग से टाउन इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट को उचित निर्देश देने का अनुरोध किया है। ताकि, भिलाई टाउनिशप के विद्युत उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।


