
चैनल 9 . लाइफ
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी की प्रतिमा को गौरेला के ज्योतिपुर चौक से चोरी-छिपे हटाने के मामले में विवाद गरमा गया है। रविवार रात को अज्ञात लोगों ने प्रतिमा को तोड़कर अपमानजनक ढंग से हटा दिया। प्रतिमा को नगरपालिका परिसर के पास फेंक दिया गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है। घटना के विरोध में अजीत जोगी के पुत्र और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी धरने पर बैठ गए हैं।
धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जोगी समर्थकों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। पार्षद नीलेश साहू ने इसे ‘घिनौना कृत्य’ बताते हुए प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा मूर्ति को वहीं स्थापित न किये जाने पर उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।
थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि जिस वाहन से मूर्ति हटाई गई, उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर ली गई है। मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


