Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedविधायक ललित चंद्राकर ने किया 244 लोगों को आबादी पट्टे का वितरण

विधायक ललित चंद्राकर ने किया 244 लोगों को आबादी पट्टे का वितरण

चैनल 9 . लाइफ

दुर्ग। ग्राम खाड़ा (रुदा) में आयोजित आबादी पट्टा वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने गांव के 244 पात्र हितग्राहियों को उनके भूमि स्वामित्व के पट्टे वितरित किया। स्वामित्व अधिकार अभिलेख योजना के अन्तर्गत पट्टा मिलने के बाद अब वे कानूनी रूप से अपनी संपत्ति पर अधिकार प्राप्त कर सकेंगे।

सभा को संबोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि ग्रामीणजनों को स्वामित्व कार्ड आबादी के अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया है। इससे कई साल से निवासरत लोगों को भू स्वामित्व का अधिकार मिला है। अब स्वामित्व कार्ड के जरिए लोगों को विभिन्न योजनाओं के लाभ के साथ बैंकों में भी आसानी से लोन मिल पाएगा। ये जमीन का शासकीय दस्तावेज है। सभी जगह उपयोग में आएगा।
चंद्राकर ने कहा कि विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और लोगों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी और नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाएगी। हमारी सरकार हर वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रही है।
चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में पीएम मोदी की गारंटी को लागू किया जा रहा है। प्रदेश के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिये साय सरकार लगातार काम कर रही है। चुनाव के दौरान भाजपा ने जो भी वादे किये थे, सभी वादों को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। इसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। विधायक देश में एक साथ चुनाव कराने के लिये लोगों से राष्ट्रपति को पत्र लिखने की अपील भी की।

इस अवसर पर सरपंच नंदकुमार साहू, उपसरपंच लीलाधर निषाद, मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, मंडल महामंत्री पुराण देशमुख, शाला विकास समिति अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू, रोशन देशमुख, हेमंत यादव, दशरथ देशमुख, खुमान यादव, सतीश यादव, साधु राम, निर्मल देशमुख, प्रहलाद देशमुख, बसंत यादव, तखत देशमुख, पंच निषाद, पुनाराम देशमुख सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इन हितग्राहियों को मिला पट्टा

तखत देशमुख, टीकम देशमुख, रोहित देशमुख, बाबू लाल देशमुख, दीपनारायण यादव, नेमसिंह देशमुख, श्रवण ठाकुर, भरत लाल ठाकुर, दशरथ देशमुख, सुन्दर लाल निषाद, लीलाधर निषाद, मथुरा ठाकुर, आनंद निषाद, कल्याण निषाद, देवराज निषाद, भुवन ठाकुर, दामेंद्र ठाकुर, संतरू ठाकुर, बेदू ठाकुर, उत्तम ठाकुर, बेदराम ठाकुर, नारायण देशमुख।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!