Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedटॉवर से गिरने के बाद घर के भीतर चला गया घायल बंदर...

टॉवर से गिरने के बाद घर के भीतर चला गया घायल बंदर … बेडरूम में सोता रहा आराम से …

  • फॉरेस्ट विभाग की टीम ने मैत्री गार्डन के क्लीनिक में कराया इलाज

चैनल 9 . लाइफ

दुर्ग। कसारीडीह वार्ड में आज दोपहर बाद एक बंदर मोबाईल टॉवर से गिरकर घायल हो गया। घायल बंदर ने टॉवर से कसारीडीह में ही सहगल आटो पार्ट्स के पास एडवोकेट नीरज पांडे के घर के भीतर चला गया। यहां कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद घायल बंदर बेड पर सो गया।


बेड पर बंदर को सोते देखकर पांडे परिवार के सदस्य घबरा गए। उन्होंने खाने-पीने की चीजें बेड के नीचे रख दी, ताकि बंदर नीचे आ सके। खाने-पीने की चीजें देखकर बंदर बेड से उतरा और बिस्कुट आदि चीजें खाने के बाद बेड के नीचे ही सो गया।

इसकी सूचना पार्षद प्रकाश गीते ने डीएफओ दीपेश कपिल को दी। डीएफओ के निर्देश पर तत्काल रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई। वार्ड पार्षद प्रकाश गीते ने बताया कि वन विभाग के रेंजर प्रमोद यादव और एक्सपर्ट राजा साहू सहित अन्य लोगों ने बंदर को रेस्क्यू किया। यहां से इलाज के लिये मैत्री गार्डन क्लीनिक ले जाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कसारीडीह में स्थापित मोबाईल टावर के आसपास दोपहर में दो-तीन बंदर उछलकूद कर रहे थे। लोगों का कहना है कि अचानक दो बंदर टॉवर से नीचे गिर गए। शायद बंदरों को करंट लगा था। इनमें से एक बंदर भाग गया, लेकिन दूसरा बंदर पांडे निवास में घुसकर सो गया। वन विभाग की टीम ने बताया कि बंदर की पूंछ में चोट के निशान भी देखे गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!