
चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग। मुहर्रम के मौके पर दुर्ग में हर साल 10 रोजा तकरीर (प्रवचन) जलसा का आयोजन अंजुमन इसलाहुल मुस्लेमीन कमेटी द्वारा किया जाता है। इस साल भी 10 रोजा तकरीर 27 जून शुक्रवार से शुरू होगी। 6 जुलाई रविवार को तकरीर के प्रोग्राम का समापन होगा।
अंजुमन इस्लाहुल कमेटी के जुनैद लाल आजमी ने बताया कि पिछले 59 साल से तकरीर का प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। इस साल हजरत मौलाना मुफ्ती जाकिर हुसैन नईमी साहब मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से तशरीफ लाएंगे और मोहर्रम की पहली तारीख 27 जून से मोहर्रम की दस तारीख यानी 6 जुलाई तक तकरीर (प्रवचन) करेंगे।
दस दिवसीय जलसे के दौरान ही पैगम्बर हजरत मोहम्मद के वंशज औलादे अली हुजूर ताजुल औलिया हजरत सैय्यद मोहम्मद पीर जलालुद्दीन अशरफ अशरफी उल जिलानी किछौछा शरीफ आंबेडकर नगर ( यूपी ) से तशरीफ ला रहे है। वे मोहर्रम की 9 तारीख यानी 5 जुलाई और मोहर्रम की 10 तारीख यानी 6 जुलाई को तकरीर (प्रवचन) करेंगे।
हजरत सैय्यद मोहम्मद पीर जलाालुद्दीन अशरफ अशरफी उल जीलानी को मुस्लिम समाज के साथ ही अन्य समाजों के लोग भी श्रद्धा पेश करते हैं। उनके आगमन से दुर्ग में खुशी का माहौल है। तकरीर के जलसे में महिलाओं के बैठने के लिए खास इंतेज़ाम किये गए हैं। अंजुमन कमेटी ने ज्यादा से ज्यादा तादाद में तकरीर के प्रोग्राम में उपस्थिति की अपील की है।


