
चैनल 9 . लाइफ
पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अमलेश्वर नगर पालिका में सांसद विजय बघेल ने लोक सेवा केंद्र और जेसीबी का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि अब हमें पूरे क्षेत्र के विकास के लिए काम करना है। कहीं भी किसी राजनीतिक दुर्भावना से कोई काम नहीं होना चाहिए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दयानंद सोनकर, पार्षद डॉ आलोक पाल, सोहन निषाद, ललित साहू, खुशीराम चौहान, राजेश्वरी ठाकुर, यामिनी ठाकुर, सोहन निषाद, घनश्याम प्रसाद साहू, भेज लाल सोनकर, दीपक भिडोड़े, ललिता कुमार साहू, डोमन लाल यादव, मालती बाई साहू, लेखनी साहू, सेवती निषाद, मीना रानी, हेमलाल साहू. नीलम मिंज, जीवनलाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सांसद ने लोक सेवा केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि यह जन सुविधाएं उपलब्ध कराने का केंद्र है। यहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त रहनी चाहिए। यहां सेवा केंद्र में 90 तरह की सुविधा प्रदान की जाती हैं। वृद्धजन, महिलाएं पेंशन के लिए आएंगी। कर्मचारियों की कमी की वजह से किसी का काम नहीं रुकना चाहिए। सेवा केंद्र में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को व्यवहार कुशल होना चाहिए और उनमें सेवा की भावना भी होनी चाहिए। आभार प्रदर्शन पालिका की सीईओ प्रीति गुप्ता ने किया।


