
चैनल 9 . लाइफ
भिलाई। दुर्ग से होकर गुजरने वाली समता एक्सप्रेस की कनेक्टिविटी हरिद्वार तक बढ़ाने की मांग की गई है। इसके लिये सांसद विजय बघेल से केंद्रीय स्तर पर पहल करने की मांग करते हुए समाजसेवी डॉ. विश्वनाथ पाणिग्रही ने कहा कि विशाखापटनम से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक चलने वाली समता एक्सप्रेस ट्रेन की कनेक्टिविटी आसपास के धार्मिक स्थलों के लिये बढ़ाई जानी चाहिये।
डॉ पाणिग्रही ने सांसद को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि हरिद्वार तक ट्रेन का विस्तार होने पर इस ट्रेन से धार्मिक यात्रा पर जाने वाले हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर समाप्त हो जाती है। दुर्ग और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग धार्मिक यात्राओं और अन्य कार्यों के लिए हरिद्वार जाते हैं। ट्रेन का हरिद्वार तक विस्तार होने पर यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और ट्रेन बदलने या अन्य साधनों का उपयोग करने की परेशानी से निजात मिलेगी।
सांसद विजय बघेल ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए उचित पहल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस मांग को रेल मंत्रालय तक पहुंचाएंगे और स्वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखेंगे। सांसद ने कहा कि ट्रेन का विस्तार करने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।


