
- दोनों उद्योगों में बिजली, पानी व अन्य सुविधाएं तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश
चैनल 9. लाइफ
राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर इंदावानी जलाशय में जल प्रदूषण के कारण मछलियों की मृत्यु होने की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं सुरक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, पर्यावरण विभाग, उद्योग विभाग व मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण किया। जलाशय के किनारे बड़ी संख्या में मृत मछलियां देखी गई।

क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार कलेक्टर ने मेसर्स ओरिएंट इस्पात प्राइवेट लिमिटेड ग्राम टेड़ेसरा पोस्ट सोमनी और पीएस स्टील ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड ग्राम टेड़ेसरा पोस्ट सोमनी को जल प्रदूषण की रोकथाम व नियंत्रण अधिनियम तथा वायु प्रदूषण की रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन करने के कारण दोनों उद्योग को तुरंत बंद करने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मेसर्स ओरिएंट इस्पात प्राइवेट लिमिटेड ग्राम टेड़ेसरा पोस्ट सोमनी में अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र ठीक चालू नहीं पाया गया। अपशिष्ट जल फैक्ट्री परिसर के बाहर छोड़ा गया और पास के क्षेत्र में स्थित तालाब के पानी में मिलकर जल प्रदूषण का कारण बना।
उद्योग द्वारा प्रदूषित पानी नहीं छोड़ा जाना चाहिए था और शून्य डिस्चार्ज की स्थिति न बना पाने के कारण मछलियां मर गई। औद्योगिक परिसर के पीछे स्थित एक गड्ढे में बड़ी मात्रा में फैक्ट्री का अपशिष्ट संग्रहित पाया गया। इससे आसपास के क्षेत्रों में जल प्रदूषण हो रहा था। हाउसकीपिंग की स्थिति भी संतोष जनक नहीं पाई गई।
पीएस स्टील ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड ग्राम टेड़ेसरा पोस्ट सोमनी के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र ठीक चालू नहीं था। अपशिष्ट जल फैक्ट्री परिसर के बाहर छोड़ा गया और पास के क्षेत्र में स्थित तालाब के पानी में मिलकर जल प्रदूषण का कारण बना। उद्योग द्वारा प्रदूषित पानी नहीं जाना चाहिए था और शून्य डिस्चार्ज की स्थिति को नहीं बना कर रखा गया। हाउस कीपिंग की स्थिति भी संतोष जनक नहीं पायी गई।
क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल भिलाई द्वारा सौंपे गए प्रतिवेदन के आधार पर दोनों औद्योगिक संस्थानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित विभागों को दोनों उद्योगों को दी जाने वाली बिजली, पानी व अन्य सुविधाओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से बंद करने निर्देश दिए गए हैं।
उद्योगों को इन विसंगतियों को दूर करने के लिए सुधारात्मक उपाय करने कहा गया है। इन निर्देशों का पालन करने में विफल होने पर जल प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में क्षेत्रीय अधिकारी छत्तीसगढ़़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल डॉ. अनिता सांवत, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग निलेश रामटेके, इंडस्ट्री हेल्थ एवं सेफ्टी डीपी मास्कोले, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सानू वी. वर्गीश, सहायक संचालक मत्स्य विभाग सुदेश कुमार साहू व राजस्व विभाग से गंगाधर, नायब तहसीलदार राजनांदगांव उपस्थित थे और मौके पर जांच का पंचनामा तैयार किया गया।


