Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorized6 कोविड मरीज मिले : 2 मरीजों की मौत : कलेक्टर ने...

6 कोविड मरीज मिले : 2 मरीजों की मौत : कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को किया हाई अलर्ट

 

चैनल 9 . लाइफ 

राजनांदगांव। जिले में अब तक कोविड-19 से संक्रमित 2 मरीजों की मृत्यु हो गई है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने अस्पतालों में कोविड प्रबंधन व मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक संसाधन की व्यवस्था करने कहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि जिले में अब तक 27 संभावित मरीजों की जांच की गई है, जिसमें 6 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए है। इनमें से 2 मरीजों की मृत्यु हो गई है, यह मरीज पूर्व में विभिन्न प्रकार की बीमारी से ग्रसित थे और अन्य 4 मरीज होम आईसोलेशन में है।

कोविड-19 की संभावित संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए बचाव व रोकथाम के लिए जिले के सभी शासकीय अस्पतालों एवं निजी चिकित्सालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रसित मरीजों को नजदीकी चिकित्सालय में जाकर उपचार कराने की अपील की है। उन्होंने नागरिकों से संभावित कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए शासकीय मेडिकल कालेज पेण्ड्री राजनांदगांव एवं शासकीय चिकित्सालयों से संपर्क करने कहा है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 की जांच एवं प्रबंधन के सभी आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध है। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की है।

सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रसित मरीज एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोमार्बिड व्यक्ति मास्क उपयोग करने और अनावश्यक भीड़-भाड़ की जगह पर जाने से बचने कहा गया है। उपचार के लिये स्वास्थ्य केन्द्र में जाने की अपील की गई है। जिन घरों में सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण वाले व्यक्ति पाये जाते है, उन घरों को हवादार रखने कहा गया है। संक्रमण से बचाव हेतु दूरी बनाकर रखें। हैंडवाश और पूर्व में प्रचलित प्रोटोकॉल का पालन करें। संक्रमित होने पर घबराएं नहींं, उपचार कराएं और स्वस्थ व्यक्तियों से आवश्यक दूरी, मास्क, हैंड सेनिटाईजर का उपयोग करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!