Thursday, November 13, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedशासकीय स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा टि्वंकल का विधायक रिकेश ने किया सम्मान...

शासकीय स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा टि्वंकल का विधायक रिकेश ने किया सम्मान : भेंट की प्रोत्साहन राशि

  • शासकीय स्कूलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं, आगे बढ़ाने हरसंभव सहयोग करेंगे

चैनल 9 . लाइफ

भिलाई नगर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर में आज नवप्रवेशित बालिकाओं को तिलक लगाकर विधायक रिकेश सेन ने पाठ्य-पुस्तक का वितरण किया। विधायक ने शाला की होनहार पूर्व छात्रा टि्वंकल शर्मा को 21 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भेंट की।

बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए सेन ने कहा कि सभी शासकीय स्कूलों को लगातार डेवलप कर शिक्षण के उपयुक्त संसाधन मुहैया कराना प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार की प्राथमिकता है। हर स्कूल कैंपस को बेहतर बनाते हुए प्रैक्टिकल लैब, लायब्रेरी सहित लगातार शिक्षा व्यवस्था को उन्नत बनाने का कार्य हो रहा है।

उन्होंने कहा कि शासकीय स्कूलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। थोड़े से प्रोत्साहन और टीचर्स के उचित मार्गदर्शन में यही बच्चे अपने जिले, प्रदेश और देश का नाम रौशन कर सकते हैं। इनको आगे बढ़ाने में किसी भी तरह का अभाव या अड़चन न हो, इसके लिये वे लगातार प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा और खेल के क्षेत्र में वो सभी नित नये आयाम गढ़ते हुए अपने बेहतर जीवन की आधारशिला अवश्य मजबूत करें।

शुरू से मेधावी रही है ट्विंकल

टि्वंकल ने नीट 2025 में 98.52 फीसदी अंक प्राप्त कर 524 वीं रेंक हासिल की है। टि्वंकल ने 10 वीं बोर्ड में 96 और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विधायक रिकेश सेन ने टि्वंकल की माता मीतू और पिता दिलीप शर्मा को बधाई देते हुए टि्वंकल के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में प्राचार्य संगीता बघेल, एसएमडीसी मेंम्बर्स, स्कूल के शिक्षकगण, वार्ड पार्षद सहित बड़ी संख्या में नवप्रवेशित छात्राएं मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!