
- कर्बला के शहीदों की याद में हो रहे हैं आयोजन
चैनल 9 . लाइफ
भिलाई। मुहर्रम के मौके पर शहर के सभी इमामबाड़ों में परचमे इस्लाम फहराने के साथ-साथ फातिहाख्वानी, तकरीरी प्रोग्राम, मीलाद शरीफ, नौहा व कुरआनख्वानी जारी है। अंजुमन हुसैनिया कमेटी की ओर से सड़क-20, जोन-1, खुर्सीपार में मौलाना सैयद आलमगीर अशरफ अशरफी उल जिलानी की सरपरस्ती में प्रोग्राम किये जा रहे हैं।

एक जुलाई मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे आलिमा रुखसाना की तकरीर हुई। मेडिकल शिविर के साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मेडिकल कैम्प में आरोग्यम हॉस्पिटल से डॉक्टर मोहित और डॉक्टर बाली वर्मा ने अपनी सेवाएं दी। रक्तदान शिविर में नौजवानों ने कुल 32 यूनिट ब्लड डोनेट किया। इस दौरान 8 वीं, 10 वीं और 12 वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बेटियों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर्ड जीएम एमआरके शरीफ ने बच्चियों का सम्मान करते हुए कहा कि तालीम ही हमारी सबसे बड़ी दौलत है और बेटियों को तालीम दिलाने हमेशा आगे रहना होगा। इस दौरान समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय संगठन हजरत बीबी फातिमा जोहरा कमेटी और अल मदद वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसाइटी का विशेष रूप से सम्मान किया गया। बीबी फातिमा कमेटी की नसीम सुल्ताना, शाहीन खान, शबनम खान, अक्सा अली, रजिया बानो और शमीम अशरफी को सम्मानित किया गया। अल मदद कमेटी के अंजुम अली, डॉ आसमॉ बेगम और रशीदा खातून सहित अन्य को सम्मानित किया गया।
आयोजन में के सुरेश, गनी खान, हजरत बिलाल मस्जिद हुडको के सदर शाहिद अहमद रज्जन, शब्बू खान, मुश्ताक अली, कमालुद्दीन अशरफी, माधव राव, जलालुद्दीन आमीन खातून, हज्जन सोगरा, नजमा बेगम, जून, फरीदा, शमशुन बानो, मुसर्रत बानो, नन्हू, रईसा, शेख शबनम, तबस्सुम बानो और आसिया खातून मौजूद थे।
कार्यक्रम में 8 वीं, 10 वीं और 12 वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बेटियों का सम्मान किया गया। इनमें माहफिजा निशा, मंतशा शेख निसा, शमा परवीन, आफरीन बानो, क्लास 10 से आईना बानो, जोया फातिमा, रीहम निदा खान, परवीन बानो, अफ्शा परवीन, शाइस्ता, अक्सा बानो, अरीबा सिद्दीकी, 8 वीं कक्षा से सना परवीन, शाफ अंसारी, रेशमा शेख मंसूरी, यास्मीन, फौजिया नाज़, आलिया सिद्दीकी, शबीना परवीन, शाहीन खातून, बुशरा सिद्दीकी, करिश्मा खान, अरफना परवीन और हमीरा शेख शामिल हैं।


